[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत के लिए रोहित ने खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले
टॉप 5 में दिग्गजों का जमावड़ा

भारत के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है. शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अबतक 148 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ल्ले से 140 पारियों में 30.82 की औसत से 3853 रन निकले हैं. (AP)

दुसरे स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आता है. कोहली ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 107 पारियों में 52.74 की औसत से 4008 रन निकले हैं. (AP)

तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काबिज हैं. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 2006 से 2019 के बीच 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 85 पारियों में 37.6 की औसत से 1617 रन निकले. (CSK/Instagram)

चौथे स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम आता है. कुमार ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 87 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 86 पारियों में 23.1 की औसत से 90 सफलता हाथ लगी है. (Bhuvneshwar Kumar/Instagram)

पांचवें स्थान पर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काबिज हैं. पंड्या ने देश के लिए 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 1271 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान 69 सफलता हाथ लगी है. (AP)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ms dhoni, Rohit sharma, T20 International, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 20:29 IST
[ad_2]
Source link