[ad_1]
नई दिल्ली. क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज से पूछा जाए कि क्रीज पर पहुंचने के बाद उसकी पहली प्राथमिकता क्या होती है तो लगभग सभी का जवाब पहली गेंद को सुरक्षित खेलना और अपना खाता खोलना होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो ‘गोल्डन डक’ या ‘डक’ पर आउट होना कोई बल्लेबाज पसंद नहीं करता. इसके बावजूद क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का 0 पर आउट होना आम है लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि वनडे क्रिकेट में एक ऐसा भी बल्लेबाज रहा है जो 100 से अधिक मैच खेलने के बावजूद कभी 0 पर आउट नहीं हुआ. केपलर वेसल्स (Kepler Wessels) ने रंगभेद नीति के चलते दक्षिण अफ्रीका पर लगे बैन के कारण पहले ऑस्ट्रेलिया और बाद में दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिकेट खेला. उन्होंने वर्ष 1983 से 85 के बीच ऑस्ट्रेलिया की ओर से 54 और वर्ष 1991 से 94 के बीच दक्षिण अफ्रीका की ओर से 55 मैच खेले लेकिन कभी 0 पर आउट नहीं हुए.
वनडे क्रिकेट में 35 ऐसे बल्लेबाज (पूर्व और वर्तमान) हैं जो 20 या इससे अधिक मैच खेलने के बावजूद अब तक कभी 0 पर आउट नहीं हुए, इसमें भारत के दो बल्लेबाज भी हैं. वेसल्स ने 109 वनडे मैचों की 105 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 34.35 के औसत से 3367 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 26 अर्धशतक हैं. वेसल्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन (40 मैच), क्रिस मॉरिस (42 मैच), जैक्स रुडोल्फ (39 मैच), तेंबा बावुमा (26 मैच) और ए. कूइपर (25 मैच) भी उन बल्लेबाजों में हैं जो वनडे में शून्य पर आउट नहीं हुए.
भारत के यशपाल और श्रेयस अय्यर सूची में शामिल
सूची के अन्य प्रमुख बल्लेबाजों में भारत के यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी शामिल है. वर्ष 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय टीम के सदस्य यशपाल शर्मा (अब स्वर्गीय) ने 1978 से 1985 के बीच 42 वनडे मैच खेले और 9 बार नाबाद रहते हुए 883 रन (औसत 28.48) बनाए. चार अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज हैं. मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय श्रेयय अय्यर भी अब तक वनडे इंटरेनशनल में कभी 0 पर आउट नहीं हुए हैं, उन्होंने 42 मैचों की 38 पारियों में अब तक तीन बार नाबाद रहते हुए 1631 रन बनाए हैं. श्रेयस वनडे में अब तक दो शतक और 14 अर्धतक जड़ चुके हैं और नाबाद 113 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
पाकिस्तान के तीन और श्रीलंका के चार बल्लेबाज
पाकिस्तान के वसीम बारी (51 मैच) और तौफीक उमर व मोहम्मद नवाज (22-22 मैच) वनडे मैचों में कभी ‘डक’ पर आउट नहीं हुए. इसी तरह श्रीलंका के सोमचंद्र डीसिल्वा (41 मैच), डी. गुणरत्ने (31 मैच), सी. करुणारत्ने (23 मैच) और असहान प्रियरंजन (23 मैच) ऐसे बल्लेबाज रहे है जिन्होंने कभी 0 पर िवकेट नहीं गंवाया.
सूची में ये बल्लेबाज भी शामिल
मार्क वॉट (स्काटलैंड), नॉथन हारिट्ज, जे. फर्गूसन, बीएम लेअर्ड,और एडम वोग्स (ऑस्ट्रेलिया), जैक रसेल, डर्मोट रीव, वी. मार्क्स और कीथ फ्लेचर (इंग्लैंड) , टीएलडब्ल्यू कूपर (नीदरलैंड्स), एन. देवनारायण, एल्विन कालीचरण, (वेस्टइंडीज), जेई ग्रीन और एल. लॉरेंस (नामीबिया), गजानंद सिंह (अमेरिका), जे रीड और डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड), एम डेक्कर (जिम्बाब्वे), डीआर चुमनी (कनाडा) और निजाकत खान (हांगकांग).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, Shreyas iyer, Yashpal Sharma
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 17:06 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply