Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती
पाकिस्तान वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आने की दे रहा धमकी
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमों को द्विपक्षीय सीरीज खेले लंबा अरसा हो गया है. दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में और एशिया कप में आमने सामने होती हैं. आगामी एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है वहीं वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत इस साल के अंत में करेगा. टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहती वहीं पाकिस्तानी टीम विश्व कप के लिए भारत नहीं आना चाहती. क्रिकेट के लिए दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ उसके घर में जानकर नहीं खेलना चाहती हैं लेकिन अन्य खेलों जैसे हॉकी, फुटबॉल और ब्रिज की बात करें तो, कहानी एकदम अलग है.
भारत में अगले महीने साउथ एशियन फुटबॉल (SAFF) चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इस चैंपियनशिप में दुनिया की कई फुटबॉल टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने पाकिस्तान के हिस्सा लेने की पुष्टि बुधवार को की. दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
No Ball Controversy: IPL 2023 में हो क्या रहा? फिर नो-बॉल पर तकरार, 5 दिन में दूसरी बार हुआ ऐसा
हॉकी के लिए भारत का दौरा करेगा पाकिस्तान
हॉकी की बात करें तो, अगस्त में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन चेन्नई में होने वाला है. इस चैंपियनशिप में अपनी टीम भेजने को पाकिस्तान ने मन बना लिया है. इसके लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को फंड की जरूरत होगी, अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो पाकिस्तान की हॉकी टीम चेन्नई में खेलते हुए दिखाई देगी.
ब्रिज टीम की हुई बेहतरीन मेहमानवाजी
हाल में भारत की ब्रिज टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. पाकिस्तान से लौटने के बाद ब्रिज टीम के खिलाड़ियों ने पड़ोसी मुल्क के मेहमानवाजी की जमकर तारीफ की थी. पाकिस्तान में इस समय हालात ठीक नहीं है, बावजूद इसके सीमा पार के लोगों की खिलाड़ियों ने खूब प्रशंसा की थी.
क्रिकेट ओलंपिक खेल नहीं
फुटबॉल और हॉकी की तरह क्रिकेट ओलंपिक खेल नहीं है. ये खेल इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के नियमों के अधीन हैं. यह नियम किसी भी देश के एथलीटों के साथ भेदभाव करने से रोकते हैं. क्रिकेट में आईओसी का नियम लागू नहीं होते. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में जो गतिरोध जारी है उसमें आईसीसी बीच में नहीं पड़ना चाहती.
.
Tags: BCCI, ICC, India Vs Pakistan, IOC
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 15:16 IST
[ad_2]
Source link