Home » Cricket » मलिंगा की वाइफ तान्या परेरा हैं बेहद खूबसूरत, ऐडशूट के दौरान यॉर्कर किंग दे बैठे थे दिल, गर्लफ्रेंड के डैड को मनाने में छूटे थे पसीने

मलिंगा की वाइफ तान्या परेरा हैं बेहद खूबसूरत, ऐडशूट के दौरान यॉर्कर किंग दे बैठे थे दिल, गर्लफ्रेंड के डैड को मनाने में छूटे थे पसीने

[ad_1]

हाइलाइट्स

मलिंगा की वाइफ तान्या परेरा हैं बेहद खूबसूरत
ऐडशूट के दौरान यॉर्कर किंग दे बैठे थे दिल

नई दिल्ली. श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के बारे में कौन नहीं जानता है. उन्हें स्लोवर यॉर्कर में महारथ हासिल थी. अपनी इन्हीं गेंदों से उन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया था. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी एक्शन भी अन्य गेंदबाजों से थोड़ी अलग थी. युवा क्रिकेटर आज भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह गेंदबाजी कर प्रतिष्ठित खेल में नाम कमाना चाहते हैं.

ऐडशूट के दौरान तान्या परेरा को दिल दे बैठे थे मलिंगा:

क्रिकेट के साथ-साथ मलिंगा की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है. वह पहली बार अपनी पत्नी तान्या परेरा (Tanya Perera) से एक ऐडशूट के दौरान मिले थे. जहां वह उन्हें देखते ही पहली नजर में उनकी मुस्कान पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

यह भी पढ़ें- WTC Final: कैसे होगा भारतीय टीम का बेड़ा पार? फाइनल मुकाबले से पूर्व स्टार पेसर हुआ चोटिल

तान्या परेरा को क्रिकेट में नहीं था इंटरेस्ट:

मलिंगा से मिलने से पहले तान्या को क्रिकेट में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं था. उन्होंने इस बात का खुलासा स्वयं एक इंटरव्यू में किया था. उस दौरान उन्होंने बताया, ‘मेरी और उनकी पहली मुलाकात हिक्कदुवा के एक होटल में हुई थी. वह ऐडशूट एक लिए वहां आए थे, जबकि मैं इवेंट मैनेजर थी.’

तान्या परेरा ने आगे बताया कि, ‘हम दोनों कि यह बेहद ही छोटी सी एक मुलाकात थी. मलिंगा मुझे वहां देखने के बाद पसंद करने लगे थे. उस दौरान मुझे क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए मैंने उनसे बातचीत नहीं की.’

कुछ इस तरह दोनों का नंबर हुआ एक्सेंज:

पहली मुलाकात के बाद दोनों की दूसरी मुलाकात गाले में हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया. इसके बाद जो उनके बातों का सिलसिला शुरू हुआ वो अबतक जारी है. मलिंगा टूर पर रहने के बावजूद तान्या से घंटो बाते करते रहते थे.

प्रपोज करने में लग गया एक साल:

तानिया के साथ लसिथ मलिंगा की बातचीत का सिलसिला तो चल रहा था, लेकिन वह अपने दिल की बात नहीं कह पा रहे थे. करीब एक साल बीतने के बाद तेज गेंदबाज ने तान्या को शादी के लिए प्रपोज किया. बकौल तान्या, मैं भी मलिंगा को पसंद करने लगी थी, लेकिन मैंने उन्‍हे साफ कह दिया था कि पापा से पूछने के बाद ही शादी के बारे में कुछ कह पाऊंगी.

तान्या के मुताबिक, उस समय मेरे पिता अमेरिका में थे. जब वह श्रीलंका लौटे तो मैंने मलिंगा से उनकी मुलाकात करवाई. तान्या के पिता को मलिंगा पसंद आ आए. जिसके बाद दोनों क्यूट कपल्स ने 22 जनवरी साल 2010 में एक दुसरे से शादी की.

Tags: Lasith malinga, Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team, Sri Lankan cricket team

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*