DC vs SRH Highlights

[ad_1]

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ रन से करीबी जीत दर्ज की. जिस तरह से दिल्‍ली के बैटर मिचेल मार्श और फिल साल्‍ट रन बना रहे थे उसे देखते हुए लगा रहा था कि दिल्‍ली की टीम आसानी से मैच को जीत लेगी. इसी बीच हैदराबाद के कोच हेमंग बदानी के गुरुमंत्र ने अंतिम पांच ओवरों के दौरान बाजी पलट दी.

डेविड वार्नर के शून्‍य पर आउट होने के बाद फिल साल्‍ट ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर मार्चा संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी बनी. 12वें ओवर की पहली गेंद पर जब साल्‍ट आउट हुए तब मैच काफी हद दम दिल्‍ली की पकड़ में नजर आ रहा था. इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई. मनीष पांडे एक, मिचेल मार्श 39 गेंदों पर 63 रन. प्रीयम गर्ग 12 और सरफरज खान नौ रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद की स्पिन बैट्री ने दिल्‍ली की बोलती बंद कर दी.

हेमंग बदानी ने कहा, ‘‘ हमने मैच में जो जज्बा दिखाया वह मुझे अच्छा लगा. मुझे लगता है कि पूरे सत्र में शायद दूसरी बार ही हमने पावरप्ले में लगभग 60 रन बनाए हैं.’’ मिशेल मार्श (63) और फिल साल्ट (59) की दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी. बदानी ने कहा कि स्ट्रेजिक टाइम आउट के दौरान उनकी टीम ने गेंदबाजी योजना में बदलाव किया जो कारगर साबित हुआ.

बदानी ने कहा, ‘‘ अगर मैं कहूं कि इस साझेदारी को देख कर हम चिंतित नहीं थे तो यह झूठ होगा. टाइम आउट के दौरान हमने गेंदबाजों को संदेश दिया कि गेंद थोड़ी आगे की ओर टप्पा कराये और उसकी गति को कम करें. हमने स्पिनरों को गेंद को अधिक स्पिन करने के लिए कहा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बड़े स्कोर वाले मैचों में जब आप साझेदारी तोड़ते हो तो एक साथ कई विकेट गिर जाते है और आज यही हुआ.’’

Tags: DC vs SRH, Indian premier league, IPL 2023, SRH vs DC

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *