Suresh Raina Out For A Duck On ODI Debut

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

मिस्टर आईपीएल ने की भविष्यवाणी
यह खिलाड़ी जल्द ही बनेगा भारतीय टीम का हिस्सा

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का रोमांच अपने चरम पर है. जारी सीजन में अनुभवी बल्लेबाजों के साथ-साथ युवा बल्लेबाज भी अपनी जमकर चमक बिखेर रहे हैं. उनकी उम्दा बल्लेबाजी को देख पूर्व क्रिकेटर उनसे काफी प्रभावित हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि कुछ खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं.

इस युवा खिलाड़ी के लिए मिस्टर आईपीएल ने की भविष्यवाणी:

खेल जगत में ‘मिस्टर आईपीएल’ नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) से काफी प्रभावित हैं और उनको लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने एक अखबार के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा कि जितेश पर पहले से ही सेलेक्टरों की नजरें बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- ‘उसको रोकने के लिए बल्ला पीछे से पकड़ना होगा’, सूर्य के ताप से प्रभावित हुआ दिग्गज

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगे बात करते हुए कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. यह 29 वर्षीय विकेटकीपर मध्यक्रम में टीम के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

उन्होंने कहा कि जितेश शर्मा एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं. वह पहले भी ब्लू टीम का हिस्सा हो सकते थे. उनकी विकेटकीपिंग काफी अच्छी है. उन्होंने जारी सीजन में जिस तरह से बल्लेबाजी की है उनके इस अंदाज ने हर किसी को प्रभावित किया है.

रैना ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है चयनकर्ता जरुर एक बार फिर से उन पर नजर दौड़ाएगे. उनके प्रहार करने की क्षमता वास्तव में बहुत अच्छी है. भविष्य में आप उनके बल्ले से कई उम्दा पारियां देखेंगे.

आईपीएल 2023 में जितेश का प्रदर्शन:

जितेश शर्मा ने जारी सीजन में अपनी टीम के लिए अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 11 पारियों में 26.00 की औसत से 260 रन निकले हैं. शर्मा ने यह रन 160.49 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Suresh raina, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *