Home » Cricket » मुंबई के खूंखार बल्लेबाज की धमाकेदार वापसी, 145 गेंद पर बना डाले 267 रन, कूटे 31 चौके और 12 छक्के

मुंबई के खूंखार बल्लेबाज की धमाकेदार वापसी, 145 गेंद पर बना डाले 267 रन, कूटे 31 चौके और 12 छक्के

[ad_1]

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ सालों में धमाकेदार खेल के दम पर तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए मैच खेला. टी20 में आतिशी पारी खेलने के बात उनको वनडे और फिर टेस्ट में जगह मिली. कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा जीतने वाले इस बैटर का फॉर्म पिछले कुछ महीनों अच्छा नहीं रहा. टेस्ट डेब्यू पर निराश किया और फिर वनडे में लगातार शून्य पर आउट हुए. अच्छी बात ये है कि सूर्यकुमार यादव अब वापसी कर चुके हैं.

01

suryakumar yadav odi zero 1 3

इंडियन प्रीमियर लीग में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर नजर थी. इसमें से एक नाम सूर्यकुमार यादव का भी था. पिछले कुछ महीनों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इसी वजह से कई सवाल उठाए जा रहे थे. टेस्ट डेब्यू पर पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार शून्य पर आउट हुए तो हर तरफ उनकी आलोचना हुई.-AP

02

suryakumar yadav with rahul dravid 1 3

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले में बिना खाता खोले पहली गेंद पर शून्य पर आउट होकर वापस लौटे थे. इस तरह से फ्लॉप होने के बाद हर किसी को यह बात सता रही थी कि ऐसे अचानक विस्फोटक बैटर को क्या हो गया. इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबलों में भी सूर्यकुमार फ्लॉप रहे और शून्य पर भी आउट हुए.-AP

03

sky 1

मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर ये है कि सूर्यकुमार यादव ने लय हासिल कर ली है. उनके बल्ले से एक बार फिर वैसी ही तूफानी पारी देखने को मिल रही है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इस सीजन में अब तक 9 मैच खेलने के बाद उन्होंने 145 गेंद का सामना करने के बाद कुल 267 रन बनाए हैं. इसमें सूर्यकुमार यादव ने 31 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. 184 की स्ट्राइक रेट से अब तक गेंदबाजों की पिटाई की है.-AP

04

suryakumar yadav vs kkr

सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मुकाबलों में जो पारी खेली है उसने पिछले सारे खराब प्रदर्शन को भुला दिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 29 गेंद पर 55 रन बना डाले. अगले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी फिफ्टी जमाई. इस बार 212 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 31 गेंद पर 66 रन बना डाले. सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में लौटने की वजह से पिछले दो मुकाबले में मुंबई ने 200 से उपर का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की है.-AP

05

arjun tendulkar wicket vs gt

मुंबई इंडियंस की टीम ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है. अब तक खेले 9 मैच में से टीम के खाते में 5 जीत है. 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब छठे स्थान पर आ गई है. एक मात्र गुजरात की टीम ही ऐसी है जिसने मुंबई से ज्यादा मैच जीते हैं. -AP

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*