Home » Cricket » मैं मुंह में हीरे की चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं, नफरत करो या … बस आईपीएल देखते रहो, किसने कहा ऐसा Cricket World Cup News

मैं मुंह में हीरे की चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं, नफरत करो या … बस आईपीएल देखते रहो, किसने कहा ऐसा Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी
इस लीग के पहले कमिश्नर ललित मोदी थे
ललित मोदी इस समय विदेश में रह रहे हैं

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलों की दुनिया में एनएफएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग है. इस समय भारत में आईपीएल के 16वें एडिशन का आयोजन हो रहा है जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया के स्टार खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस समय आईपीएल पर है. इस प्रतिष्ठित लीग की शुरुआत करने वाले ललित मोदी भी आईपीएल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. ललित मोदी (Lalit Modi) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि चाहे आप उनसे नफरत कर रहे हों या ना कर रहे हों, बस आईपीएल (IPL) देखते रहें.

आईपीएल के पहले एडिशन का आयोजन 2008 में हुआ था. यह बीसीसीआई (BCCI) के तत्कालीन उपाध्यक्ष ललित मोदी के दिमाग की उपज है. ललित मोदी ने शुक्रवार सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ मुझे छोटी- मोटी चोरी करने की जरूरत नहीं है. मैं हमेशा राजा की तरह रहा हूं. मैं मुंह में हीरे की चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं. कौन क्या कह रहा है, कोई नफरत करे या ना करे इसकी मुझे परवाह नहीं है. बस #ipl देखते रहो.’ ललित मोदी के इस ट्वीट पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND v PAK ODI World Cup: भारत-पाकिस्तान जंग का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बन सकता है गवाह, फैंस का लगेगा तांता, ऐलान जल्द

आखिरी ओवर में मेरा हार्ट बीट 200 पर पहुंच गया था… जीत के हीरो ने खोले राज, मिला खास सम्मान

Lalit Modi, former ipl commissione lalit modi, lalit modi ipl, lalit modi on ipl, lalit modi diamond spoon, lalit modi born with a diamond spoon, lalit modi net worth, lalit modi luxurius life style, lalit modi properties, lalit modi 12 thousand crore net worth, lalit modi networth news, ललित मोदी, आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी

ललित मोदी का नेटवर्थ 12 हजार करोड़ है
ललित मोदी साल 2010 में भारत छोड़कर विदेश भाग गए थे. उनके पास 3 फरारी कारें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ललित मोदी अपने बिजनेस से करोड़ों कमाते हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 12 हजार करोड़ है जिनमें उनकी संपत्ति करीब 4500 करोड़ की है. ललित मोदी को देश छोड़े 13 साल हो गए हैं. भारत में उन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है. वह विदेश आलीशान जिंदगी जी रहे हैं. साल 2010 में बीसीसीआई ने ललित मोदी को मिसकंडक्ट, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में सस्पेंड कर दिया था.

ललित मोदी आईपीएल के पहले कमिश्नर थे
ललित मोदी आईपीएल के पहले कमिश्नर थे. उनका जन्म 29 नवंबर 1963 को दिल्ली के प्रभावशाली बिजनेस क्लास फैमिली कृष्ण कुमार मोदी के घर हुआ था. वह मेधावी छात्र हुआ करते थे. उनके दादा राज बहादुर गुजरमल मोदी गाजियाबाद के पास स्थित शहर मोदीनगर के संस्थापक थे और उन्होंने ही मोदी एंटरप्राइजेस की शुरुआत की थी.

Tags: BCCI, IPL, IPL 2023, Lalit modi

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*