Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
केकेआर के खिलाड़ी ने स्ट्रगल के दिनों का किया खुलासा
सुबह 3 से 5 बजे तक रोया करता था यह युवा खिलाड़ी
नई दिल्ली. आईपीएल का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें, राजस्थान ने 9 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. केकेआर के गेंदबाज सुयश शर्मा ने इस मैच में अच्छी इकोनॉमी से बॉलिंग की लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके. सुयश के एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने आपके स्ट्रगल के दिनों का खुलासा किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसने सुयश ने कहा, ” पिछली साल जब मैंने अंडर 19 के ट्रायल दिए थे तो मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था. मैंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था और फिर रात को 12: 30 से 1 बजे के बीच लिस्ट आई थी. मैं सो चुका था. मेरी आंख खुली फिर मैं 3 से 5 बजे तक रोया था.”
मैच के दौरान संजू सैमसन ने यशस्वी से कहा, छक्का मार… फिर जायसवाल ने जो किया, सब हुए हैरान!
उसके बाद उसके बाद मैं घर गया और मैं गंजा हो गया थ. मैं बहुत ज्यादा वो हो गया था कि मेरी क्या गलती है. मैं अच्छा भी कर रहा हूं. फिर भी मेरे साथ ऐसा हो रहा है. उसके बाद मैंने सोच लिया था कि मैं अपनी स्किल को और अच्छा करूंगा कि वह मुझे घर से लेकर जाएंगे. मेरे बाल भी बड़े हो रहे थे और मैचों में भी अच्छा हो रहा था. इसलिए मैंने अपने बाल बड़े रखना शुरू कर दिए.”
सुयश शर्मा ने इस साल आईपीएल में अब तक 9 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत इस दौरान 35 का रहा है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, KKR, Kolkata Knight Riders
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 14:33 IST
[ad_2]
Source link