shami bowling

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

शमी के भाई की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहा

नई दिल्ली. टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. वहीं उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है. इस बारे में खुद मोहम्मद शमी ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फोटो शेयर की. उस फोटो में उनके भाई द्वारा किए हुए प्रर्दशन का स्कोरकार्ड था. स्कोरकार्ड में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने 16.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 48 रन ही दिए. मोहम्मद शमी ने अपने भाई की तारीफ करते हुए लिखा, “एक बार फिर बहुत अच्छे भाई.”

RR vs PBKS: पूरे IPL सीजन में होता रहा फ्लॉप, फैंस ने जमकर किया ट्रोल, ऐन मौके पर राजस्थान को जिताया मैच

MD SHAMI BROTHER

बता दें कि कैफ ने साल 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. कैफ बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जब उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था तो शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “हमारा परिवार इस समय का काफी दिन से इंतजार कर रहा था.” अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच में मोहम्मद कैफ ने बल्ले से 1 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला है.

SRH के 5 ब्लंडर, जिन्होंने डुबोई सनराइजर्स हैदराबाद की लुटिया, करोड़पति खिलाड़ी ही बने सबसे बड़े विलेन

एक बार बंगाल टी20 चैलेंज 2020 में टाउन क्लब की ओर से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने 58 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने मात्र 24 गेंदों में 58 रन ठोके थे. इससे यह साफ होता है कि वह गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते है. यह टैलेंट उन्हें एक ऑलराउंडर बनने में मदद करेगा. भविष्य के मैचों में वह और भी बेहतर प्रदर्शन करते रहे तो टीम इंडिया और आईपीएल तक पहुंचने की मंजिल उनसे दूर नहीं.

Tags: IPL, Mohammad Shami, Team india

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *