[ad_1]
हाइलाइट्स
मोहाली में काइल मायर्स ने मचाया गदर
250.00 की स्ट्राइक रेट से जड़ी आईपीएल करियर की चौथी हाफ सेंचुरी
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के शुरूआती ओवरों में एलएसजी के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स (Kyle Mayers) का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला है. उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की चौथी हाफ सेंचुरी 250.00 की स्ट्राइक से पूरी की है.
मायर्स ने 20 गेंदों में पूरा किया अर्द्धशतक:
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी का आगाज केएल राहुल के साथ मायर्स करने आए. राहुल का बल्ला तो इस मुकाबले में कुछ खास नहीं चला, लेकिन मायर्स ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया. इस मुकाबले में उन्होंने 20 गेंद में छह चौके एवं चार छक्के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया. लेकिन अर्द्धशतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पाए और 54 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने.
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी और एबी डी विलियर्स में बेस्ट फिनिशर कौन? इमरान ताहिर का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान
एलएसजी की शानदार शुरुआत:
मोहाली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी की शानदार शुरुआत हुई है. टीम ने खबर लिखे जाने तक कुल आठ ओवरों की बल्लेबाजी की है. इस बीच दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बने हैं. टीम के लिए आयुष बडोनी (15) और मार्कस स्टोइनिस (08) क्रीज पर मौजूद हैं.
कागिसो रबाडा ने चटकाए दो विकेट:
नौ ओवरों के खेल की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स के लिए एक मात्र सफल गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) हैं. रबाडा ने अपनी टीम के लिए दो ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 22 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए हैं. उनके शिकार केएल राहुल (12) और काइल मायर्स (54) बने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian premier league, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 20:22 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply