[ad_1]
हाइलाइट्स
ऋतिका सजदेह ने लगाई चहल की क्लास
चहल ने ऋतिका सजदेह के कैप्शन किए चोरी
नई दिल्ली. भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) को 36 साल के हो गए हैं. वह आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. रोहित शर्मा की पार्टी में कई क्रिकेटर शामिल हुए, जिसमें से युजवेंद्र चहल भी एक थे. युजवेंद्र चहल ने रोहित को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी विश किया. लेकिन चहल की एक हरकत की वजह से रोहित की वाइफ ऋतिका ने चहल की क्लास लगा दी.
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा को विश करते हुए लिखा,” विश्व के मेरे सबसे प्रिय भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जन्मदिन मुबारक हो उसे जिसने मुझे बहुत हंसाया, जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा. कैप्शन क्रेडिट- ऋतिका भाभी.”
चहल की इस टिप्पणी पर ऋतिका सजदेह ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ” तुमने मेरे पति को चुराया है. अब तुम मेरे कैप्शन को भी चुरा सकते हो.”
4 WWE रेसलर, जिनकी हाइट है The Great Khali से भी ज्यादा, एक 8 फुट लंबा, 2 की हो गई अचानक मौत
क्या नशे में धुत थे युजवेंद्र चहल? कार में बिठाने तक शख्स को देना पड़ा सहारा, खुद देखें VIDEO
ऋतिका ने क्यों लिखा ऐसा?
दरअसल, युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के बारे में जो भी कुछ लिखा है वो उन्होंने ऋतिका सजदेह द्वारा साझा किए गए पोस्ट से कॉपी किया है. इस वजह से ऋतिका ने खुद यहां पर कॉमेंट कर दिया. युजवेंद्र चहल वैसे भी टीम इंडिया के सबसे फनी क्रिकेटरों में से एक हैं. वह अपनी हरकतों से अक्सर चर्चा में रहते हैं.
चहल और रोहित होंगे आमने सामने
चहल की टीम राजस्थान रॉयल्स आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि मुंबई की हालत टूर्नामेंट में बेहद खराब है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ritika Sajdeh, Rohit sharma, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 15:51 IST
[ad_2]
Source link