[ad_1]
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान टिम डेविड ने आखिरी ओवर में छक्के की हैट्रिक लगाकर भले ही महफिल लूट ली हो लेकिन अपना पहला आईपीएल शतक ठोकने वाले संजू सैमसन की टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मैन ऑफ द मैच बने. 21 साल की उम्र में यशस्वी जिस तरह रनों का अंबार लगा रहे हैं उसे देखते हुए इस बैटर को भारतीय टीम में खिलाने की मांग भी उठने लगी है. वो इस वक्त आईपीएल 2023 की औरेंज कैप पर भी कब्जा जमाए बैठे हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब यशस्वी जायसवाल ने खुद को साबित किया है. इससे पहले छह अन्य टूर्नामेंट के दौरान भी वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. बीसीसीआई की तरफ से कुछ महीने पहले ही यह साफ किया गया था कि किसी भी खिलाड़ी को सीधे भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा. टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए हर एक खिलाड़ी को आईपीएल में प्रदर्शन के अलावा घरेलू क्रिकट में भी रन बनाकर दिखाने होंगे.
बीसीसीआई के पैमाने पर खरे उतरते हैं यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका पाने के बीसीसीआई के नए पैमाने पर खरे उतरते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. रविवार केा यशस्वी ने अपना पहला आईपीएल शतक ठोका. इससे पहले वो घरेलू क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंटों में भी शतक ठोक चुके हैं. जायसवाल के नाम रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी मे शतक हैं. हालांकि अभी भी उनका सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक आना बाकी है.
क्या द्रविड़ देंगे टीम इंडिया में मौका?
यशस्वी जायसवाल केवल घरेलू टूर्नामेंट ही नहीं बल्कि इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम में भी हिट हैं. इंडिया ए और भारत की अंडर-19 टीम में खेलते हुए भी वो शतक ठोक चुके हैं. ऐसे में 21 साल के इस बैटर ने हर मौके पर खुद को साबित किया है. भारत में होने वाले आगामी 50 ओवरों के विश्व कप के लिए यशस्वी जायसवाल ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. अब गोल राहुल द्रविड़ के पाले में हैं. क्या उन्हें भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौका दिया जाएगा. फिलहाल ओपनिंग स्लॉट के लिए वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रहते जगह नहीं है. टी20 में ईशान किशन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Rahul Dravid, Ranji Trophy, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 13:46 IST
[ad_2]
Source link