Home » Cricket » राजस्थान रॉयल्स हारा नहीं, अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, 3 दिन में पलटी बाजी, अब प्लेऑफ दूर की कौड़ी Cricket World Cup News

राजस्थान रॉयल्स हारा नहीं, अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, 3 दिन में पलटी बाजी, अब प्लेऑफ दूर की कौड़ी Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी के खिलाफ 112 रन से हार का सामना करना पड़ा
एक हार से राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की राह हुई बेहद मुश्किल

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का लीग स्टेज अब आखिरी पड़ाव पर आ गया है. हर मैच के साथ प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती दिख रही. जो टीम पहले लेग में फिसड्डी साबित होती दिख रही थी, वो अब प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी हैं और जिसका टिकट पक्का दिख रहा है, उस पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा. हम बात कर रहे राजस्थान रॉयल्स की. 4 दिन पहले राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डेंस पर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. 41 गेंद रहते 150 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. वो भी महज 1 विकेट गंवाकर.

केकेआर पर मिली इस धमाकेदार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के 12 मैच में 12 पॉइंट्स हो गए थे. साथ ही नेट रनरेट के मामले में भी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी. पिछले तीन मैच गंवाने के बाद ये राजस्थान की पहली जीत थी. इससे, उसके प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत हुईं थीं. लेकिन, 3 दिन के भीतर ही बाजी पलट गई. लेकिन, 14 मई (रविवार) को अपने घर यानी जयपुर में जो राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ, उसने सोचने पर मजबूर कर दिया कि जिस टीम ने पिछला मैच 9 विकेट से जीता था, वो अगले मैच में कैसे 59 रन पर ही ढेर हो गई और 112 रन से मैच गंवा दिया.

एक हार ने राजस्थान की राह की मुश्किल
इस एक हार ने राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को करीब-करीब खत्म कर दिया. राजस्थान ये मैच सिर्फ हारा नहीं, बल्कि अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. इस हार से सिर्फ 2 अंक ही नहीं गंवाए, बल्कि राजस्थान का नेट रन रेट भी गिरकर 0.140 हो गया और पॉइंट्स टेबल में टीम छठे स्थान पर आ गई. जीत के बाद बैंगलोर के भी उसके बराबर 12 अंक हो गए हैं. लेकिन, आरसीबी का रनरेट (0.166) राजस्थान से बेहतर हो गया गया है.

CSK vs KKR: पहली गेंद से ही चेन्नई की हार हो गई थी तय? धोनी ने ये क्या कह दिया, एक फैसला पड़ा भारी

आरसीबी-लखनऊ के नतीजों पर निर्भर रहना होगा
राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह अब मुश्किल है. उसका एक मुकाबला बचा है और वो जीतकर राजस्थान अधिकतम 15 अंकों तक पहुंच सकती है. उसे आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स से खेलना है. जबकि राजस्थान से पॉइंट्स टेबल में ऊपर आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के 2-2 मैच बाकी हैं. इन दोनों टीमों के भी 12-12 अंक हैं. अगर दोनों टीमें अपने दोनों मैच जीत लेती हैं तो इनके 16-16 अंक हो जाएंगे.

ऐसे में राजस्थान आखिरी मैच जीतकर भी 14 अंक तक ही पहुंचेगा और उसका खेल खत्म हो जाएगा. आरसीबी को अपने आखिरी दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से खेलने हैं. जबकि लखनऊ को मुंबई इंडियंस और केकेआर से भिड़ना है.

Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, RCB vs RR, Sanju Samson

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*