Home » Cricket » रिंकू सिंह या तिलक वर्मा नहीं! यह बैटर जल्द करेगा टीम इंडिया में एंट्री, स्मिथ ने की भविष्यवाणी Cricket World Cup News

रिंकू सिंह या तिलक वर्मा नहीं! यह बैटर जल्द करेगा टीम इंडिया में एंट्री, स्मिथ ने की भविष्यवाणी Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

ग्रेम स्मिथ ने बताया कौन करेगा टीम इंडिया में एंट्री
तिलक वर्मा या रिंकू सिंह का नहीं लिया नाम

नई दिल्ली. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाना हर खिलाड़ियों का सपना होता है. लेकिन कुछ ही खिलाड़ी इसे पूरा करने में कामयाब हो पाते हैं. तिलक वर्मा, रिंकू जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन साल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का परफॉर्मेंस कमाल का रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ को लगता है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रेम स्मिथ ने यश्स्वी जायसवाल को लेकर कहा, ” वह बहुत ही शानदार है. मैंने उनके कई घरेलू प्रदर्शन वाले मैच देखे हैं जो काफी अच्छी है. पिछले आईपीएल सीजन से उनके खेलने में काफी ग्रोथ हुई है. हम सभी उन्हें खेलते देख बहुत पसंद करते हैं. वह अपने लेग साइड में भी काफी अच्छी पकड़ बना चुके हैं. मुझे लगता है वह जल्द टीम इंडिया में जगह बना लेंगे”.

IPL में 174 विकेट लेने वाले बॉलर ने कहा- ‘मैं अपने बेटे के लिए खेलता हूं, उसी के लिए इतनी मेहनत कर रहा हूं’

स्मिथ ने आगे कहा, “फैक्ट तो यह है कि इस साल स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आउट नहीं हुए हैं. यह उनकी पॉजिटिविटी है. एक चीज मुझे उनके अंदर और अच्छी लगी कि वह गेम में प्रेशर लेना पसंद करते हैं और लगातार स्ट्राइक रेट भी बढ़ाते हैं. जो की बहुत शानदार है.”

क्या पाकिस्तानी बॉलर ने किया था गौतम गंभीर का करियर खत्म? आंख मिलाने से भी डरते थे गौती, तेज गेंदबाज का दावा

बता दें कि यशस्वी जयसवाल इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में कुल 575 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 160 से ऊपर का रहा है. इसके साथ ही जायसवाल 1 शतक भी जड़ चुके हैं.

Tags: Graeme Smith, Rajasthan Royals, Team india

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*