sanju samson captain rr 1

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए 42 मुकाबलों में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं. युवाओँ ने यहां मिल रहे मौके का जमकर फायदा उठाया है. इस सीजन तोड़फोड़ मचाने वाले यशस्वी जायसवाल हो या फिर छक्कों की झड़ी लगाने वाल रिंकू सिंह सबको टीम इंडिया में जगह बनाने का इंतजार है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इन दोनों नहीं बल्कि किसी और को ही टीम में जगह पाने का दावेदार बताया.

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन धमाका करने वाले तमाम खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद है. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अब तक गजब की बल्लेबाजी की है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेल सबको अपना दीवानी बना दिया. इससे पहले रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जमाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. तब से अब तक उनका बल्ला लगातार हल्ला बोल रहा है. इन सबके बीच पंजाब किंग्स के एक जितेश शर्मा ने सबका दिल जीता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के फैन हो गए हैं. उन्होंने ESPN Cricinfo से बात करते हुए इस खिलाड़ी के टीम इंडिया की जगह पक्की बताई. शास्त्री ने कहा, “जितेश आईपीएल की खोच हैं. रिषभ पंत का ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह जो खिलाड़ी है उनको जल्दी ही भारतीय टीम में जगह मिलने वाली है. नीचले क्रम के लिए तो वो एक तोड़ू खिलाड़ी हैं. उनकी विकेटकीपिंग बहुत ही कमाल है और वो बिल्कुल निडर हैं.”

Tags: IPL 2023, Ravi shastri, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *