Heath Streak 1

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

अपने देश के लिए टेस्‍ट और वनडे में लिए सबसे ज्‍यादा विकेट
क्रिकेट बोर्ड से मनमुटाव के चलते ले लिया था रिटायरमेंट

नई दिल्‍ली. ज्यादातर खिलाड़ी अपने खेल से देश का नाम रोशन करते हैं, मान बढ़ाते हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिनके खेलने का अंदाज, रिकॉर्ड और उनकी लोकप्रियता ही दुनिया के लिए उनके देश की पहचान बन जाती है. हीथ स्ट्रीक ऐसा ही एक नाम है, जिसने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को जिंबाब्वे से रुबरू कराया. 90 के दशक में हीथ स्ट्रीक और जिंबाब्वे एक दूसरे के पूरक थे. दोनों गालों और नाक में सफेद क्रीम लगाकर दाहिने हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग करने वाला यह खिलाड़ी अपनी टीम की गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख और अचूक हथियार होता था.

हीथ स्ट्रीक जिंबाब्वे क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ बॉलर का दर्जा पाए खिलाड़ी हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों ही प्रारूप में हीथ जिंबाब्वे के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. हीथ स्ट्रीक के नाम टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट दर्ज हैं. जिंबाब्वे के 42 साल के आईसीसी क्रिकेट इतिहास में अन्य कोई भी गेंदबाज स्ट्रीक के इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं फटक सका है.

हीथ स्ट्रीक बतौर हरफनमौला टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट वहीं, वनडे में 2000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले जिंबाब्वे के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं, जिंबाब्वे की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लेने का करनामा करने वाले वे अकेले गेंदबाज हैं.

आरसीबी और पंजाब किंग्स खेल सकते हैं प्लेऑफ, CSK और MI तक पर बाहर होने का खतरा, ऐसे समझें पूरा गणित

अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हीथ स्ट्रीक का जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड से मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद महज 31 साल की उम्र में उन्‍होंने अक्टूबर 2005 को इंटरनेशनल क्रिकेट को बतौर खिलाड़ी अलविदा कह दिया था. उम्र का 50वां पड़ाव पूरा करने से पहले ही हीथ स्ट्रीक एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं. स्ट्रीक के कोलोन व लिवर कैंसर के स्टेज 4 में होने की तकलीफदेह खबर उजागर हुई है. जिसके बाद से ही दुनियाभर में हीथ स्ट्रीक के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

Tags: Cricket news, Zimbabwe

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *