Home » Cricket » रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए 15 खिलाड़ियों ने जड़े हैं शतक, क्या आपको पता हैं उनके नाम? Cricket World Cup News

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए 15 खिलाड़ियों ने जड़े हैं शतक, क्या आपको पता हैं उनके नाम? Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

आरसीबी के लिए 15 खिलाड़ियों ने जड़े हैं शतक,
क्या आपको पता हैं उनके नाम?

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का रोमांच अपने चरम पर है. शुरूआती मुकाबलों में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाली लाखों लोगों की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को मानों किसी की नजर लग गई है. 16वें सीजन के 56 मुकाबले बीत जाने के बाद टीम अपने 11 मुकाबलों में केवल पांच जीत के साथ 10 अंक (-0.345) लेकर छठवें पायदान पर काबिज है. हाल यह है कि आरसीबी के उपर अब प्लेऑफ से बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगा है. टीम को अब अपने अगले सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा उसे लक की भी जरूरत है.

हमेशा से ही लोगों की पसंदीदा रही है आरसीबी:

आरसीबी की टीम हमेशा से ही लोगों की चहेती टीम रही है. इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी आए हैं, लेकिन टीम अबतक एक बार भी खिताब पर अपना कब्जा जमाने में नाकामयाब रही है. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किसी टीम के नाम दर्ज है, तो वो आरसीबी के ही नाम दर्ज है. आरसीबी के खिलाड़ियों ने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 15 शतक लगाए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में किन 5 धुरंधरों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक? जानें बाबर को अभी कितनी करनी है मशक्कत

मनीष पांडे – 114* – 2009 – सेंचूरियन
क्रिस गेल – 102* – 2011- कोलकाता
क्रिस गेल – 107 – 2011 – बैंगलौर
क्रिस गेल – 128* – 2012 – दिल्ली
क्रिस गेल – 175* – 2013 – बैंगलौर
क्रिस गेल – 117 – 2015 – बैंगलौर
एबी डी विलियर्स – 133* – 2015 – मुंबई
विराट कोहली – 100* – 2016- राजकोट
विराट कोहली – 108* – 2016 – बैंगलौर
विराट कोहली – 109 – 2016 – बैंगलौर
एबी डी विलियर्स – 129* – 2016 – बैंगलौर
विराट कोहली – 113 – 2016 – बैंगलौर
विराट कोहली – 100 – 2019- कोलकाता
देवदत्त पडिक्कल – 101* – 2021 – मुंबई
रजत पाटीदार – 112* – 2022 – कोलकाता

आरसीबी के लिए आईपीएल इतिहास का पहला शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम दर्ज है. पांडे ने यह आतिशी पारी साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए कुल नाबाद 114 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके एवं चार छक्के निकले थे.

Tags: IPL 2023, Manish pandey, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*