[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से WTC Final खेला जाएगा
एक भारतीय बैटर ने इंग्लैंड में डेरा डाला, दूसरे शतक के करीब
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के फौरन बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. मुकाबला 7 जून से ओवल में खेला जाएगा और टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. बीसीसीआई ने इस महामुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं. इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन, एक प्लेयर ने इंग्लैंड में डेरा डाला हुआ है और वो काउंटी क्रिकेट खेलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा है. इस बैटर का नाम चेतेश्वर पुजारा है.
चेतेश्वर पुजारा आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं हैं और इस वक्त इंग्लैंड में ससेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन टू में ससेक्स और ग्लूस्टरशर के बीच ब्रिस्टल में चार दिवसीय मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भी पुजारा ने कप्तानी पारी खेली है. मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (28 अप्रैल) को खेल खत्म होने तक ससेक्स ने 85.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. ससेक्स की कप्तानी कर रहे पुजारा शतक से 1 रन पीछे हैं. उन्होंने 190 गेंद में 99 रन बना लिए हैं. इस पारी में पुजारा अब तक 13 चौके और 1 छक्का जमा चुके हैं.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने 2 विकेट 59 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद पुजारा ने जेम्स कोल्स के साथ अहम साझेदारी की और टीम को 300 रन के पार पहुंचाया. कोल्स 74 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा ने इससे पहले डरहम के खिलाफ मैच में 115 और 35 रन की पारी खेली थी. ये उनका इस सीजन का पहला काउंटी मैच था और उन्होंने शतक से शुरुआत की थी. ये काउंटी क्रिकेट में उनका छठा शतक था.
पुजारा ने पिछले साल भी काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 8 मैच में 109 की औसत से 1094 रन बनाए थे. पिछले साल उन्होंने 5 शतक बनाए थे. उन्होंने 231 रन की पारी भी खेली थी. ऐसे में पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Australia, World Test Championship Final, WTC Final
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 13:15 IST
[ad_2]
Source link