indian women cricket team

[ad_1]

हाइलाइट्स

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में एक महिला क्रिकेटर का हुआ प्रमोशन
पिछले साल महिला वर्ल्ड कप की टीम में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने एक दिन पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था. इस लिस्ट में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें से एक युवा जेमिमा रोड्रिग्स को भी ग्रेड-बी में जगह मिली. जेमिमा का प्रमोशन हुआ है. वो पिछले एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-सी में थी. लेकिन, बीते कुछ महीनों में शानदार बल्लेबाजी का उन्हें इनाम मिला और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जेमिमा ग्रेड-बी में आ गईं.

उन्होंने इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी बल्लेबाजी की थी. हालांकि, जेमिमा के लिए ये खुशी इसलिए बड़ी है. क्योंकि उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप से बाहर रखने के बाद टीम इंडिया में कमबैक किया और जबरदस्त प्रदर्शन कर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी प्रमोशन हासिल किया.

जेमिमा रोड्रिग्स ने हाल ही में ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में अपने कमबैक की कहानी साझा की. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे रोहित शर्मा ने उन्हें अपनी कहानी बता मोटिवेट किया और वो भारतीय महिला टीम में वापसी कर पाईं. बता दें कि रोहित शर्मा को 2011 के वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.

ठीक इसी तरह जेमिमा रोड्रिग्स को भी पिछले साल न्यूजीलैंड में हुए महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में जेमिमा ने रोहित के बताए मंत्र को अपनाया और टीम में वापसी की.

रोहित की बातें सुनकर मुझे रोना आ गया था: जेमिमा
जेमिमा ने ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस शो में कहा, “रोहित ने मुझे बताया था कि जब मैं 2011 की विश्व कप की टीम में नहीं चुना गया था तो काफी सारे लोग मेरे पास आए थे और बहुत सारी बातें कहीं थीं. लेकिन, कोई ये नहीं जानता था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं. उस दौर में सिर्फ युवराज सिंह इकलौते ऐसे शख्स थे, जो मेरे पास आए और मुझे डिनर पर ले गए. रोहित ने कहा था मैं 1 महीने तक डिप्रेशन में रहा था. जब उन्होंने मुझे ये कहा था कि मैं तब अंदर से रो रहा था. लेकिन, उनकी बात सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे.”

बिस्किट खाकर किया गुजारा, 3 साल टेंट में रहा, पहली मुलाकात में ही जोड़े धोनी के हाथ, अब दिया माही को दर्द

‘रोहित की एक बात से मुझे कमबैक में मदद मिली
जेमिमा ने इसी शो में आगे बताया कि कैसे रोहित की कही बातों ने भारतीय टीम में वापसी में उनकी मदद की. जेमिमा ने आगे कहा, “रोहित ने मुझसे कहा था कि मुश्किल वक्त आएगा. लेकिन आप जानते हैं कि आगे क्या करेंगे. आपको अगले मौके के लिए तैयार रहना होगा. अगर वो मौका होता तो भी ठीक और नहीं तो ठीक. उनकी ये बात मेरे जहन में रह गई. मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं थी. मुझे सिर्फ खेल का पूरा मजा लेना था.”

MS Dhoni को 183 में मिली थी 1 साल की ‘गारंटी’, पहले खेली तूफानी पारी फिर चलाई थी गोली, अब तक नहीं भूले

जेमिमा ने पिछले साल वनडे विश्व कप की टीम से बाहर होने के बाद अंडर-19 के बच्चों के साथ ट्रेनिंग की. सातों दिन पसीना बहाया और वापसी के बाद शानदार खेल दिखाया. जेमिमा ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच में 129 रन बनाए थे. इसमें एक अर्धशतक शामिल था. भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हुआ था.

Tags: BCCI, Jemimah Rodrigues, Rohit sharma, Women cricket

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *