[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. सोमवार 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी. मुकाबले के दौरान बीच में ही लखनऊ की टीम का कप्तान बदल गया. नियमित कप्तान केएल राहुल दूसरे ही ओवर में मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह पर क्रुणाल पंड्या को कप्तानी का जिम्मा दिया गया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सीजन में दूसरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरी. अपने घरेलू मैदान पर टीम टॉस हारने के बाद बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करने उतरी और दूसरे ही ओवर में कप्तान के साथ घटना घट गई. फाफ डु प्लेसिस द्वारा लगाए गए शॉट को रोकने के लिए टीम के कप्तान केएल राहुल ने दौड़ लगाई और पीछे भागे. अचानक ही उनके पैर में किसी तरह से परेशानी महसूस हुई और केएल राहुल असहज नजर आए. इसके बाद वो मैदान से बाहर जाकर बाउंड्री के पार जाकर लेट गए. कंधे का सहारा देकर उनको साथी और कोचिंग स्टाफ मैदान के बाहर ले गए.
क्रुणाल पंड्या को मिला कप्तानी
केएल राहुल फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हुए और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. दूसरे ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान क्रुणाल पंड्या ने थामी. मैच को उन्होंने बेहद शानदार तरीके से चलाया और एक के बाद एक गेंदबाजी में बदलाव करते हुए बैंगलोर की रन बनाने के रोका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, KL Rahul, Krunal pandya
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 21:03 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply