Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
शतक के बाद विराट ने डिविलियर्स को किया याद
कप्तान फाफ डुप्लेसी की जमकर की तारीफ
नई दिल्ली. विराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैंस को खुश कर दिया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी जड़ी. कोहली ने यह शतक तब ठोका, जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना बढ़ गई है. मैच के बाद विराट ने अपने साथी एबी डिविलियर्स को याद किया.
मैच के बाद कोहली बोले,” मैंने कई बार खुद को क्रेडिट नहीं देता हूं. क्योंकि मैंने पहले से ही खुद को स्ट्रेस में रखा है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि बाहर बैठे लोग क्या बोल रहे हैं. वह उनकी राय है. मैं वैसा प्लेयर नहीं हूं, जो फैंसी शॉट्स खेले. मैंने एडेन से भी बात की. हमें 12 महीनों तक खेलना होता है. आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट आ रहा है. मुझे अपनी तकनीक पर अडिग रहना है.”
ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान चढ़ा क्रिकेट का नशा, भारत के खिलाफ किया डेब्यू, अब IPL में जड़ी सेंचुरी
कोहली ने आगे कहा, “मेरे और फाफ के बीच पार्टनरशिप का सबसे बड़ा कारण मुझे लगता है टैटू है. हमने इस सीजन करीब 900 रन बनाए हैं. मुझे सचमुच ऐसा लग रहा था कि मैं एबी अब डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं. फाफ बेहतरीन खिलाड़ी है.”
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं. अपने टाइम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मिलकर मैदान पर गेंदबाजों की खूब धुनाई किया करते थे. गुजरात लायंस के खिलाफ साल 2016 में उन्होंने जो पार्टनरशिप की थी. वह शायद ही कोई भूला होगा. विराट ने हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है.
.
Tags: AB De Villiers, Faf du Plessis, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 09:11 IST