Home » Cricket » शर्मनाक हार के बाद आई राजस्थान रॉयल्स की अजब प्रतिक्रिया, विदेशी खिलाड़ी को किया सामने, कप्तान सैमसन का पता नहीं Cricket World Cup News

शर्मनाक हार के बाद आई राजस्थान रॉयल्स की अजब प्रतिक्रिया, विदेशी खिलाड़ी को किया सामने, कप्तान सैमसन का पता नहीं Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. प्लेऑफ की रेस की दावेदारी मजबूत करने उतरी बैंगलोर ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में राजस्थान की पूरी टीम महज 59 रन पर ही ढेर हो गई.

संजू सैमसन की टीम को रविवार फाफ डु प्लेसिस की टीम के खिलाफ ऐसी शर्मनाक हार मिली जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. बैंगलोर की टीम ने कप्तान फाफ और ग्लेन मैक्सवेल की फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम महज 59 रन पर ही सिमट गई. सिर्फ 2 बैटर ही दहाई अंक तक पहुंचने में कामयाब हुए. सबसे ज्यादा 35 रन की पारी शिमरोन हेटमायर ने खेली.

राजस्थान रॉयल्स की टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बैंगलोर के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद एक पोस्ट किया गया. जो पोस्ट सामने आया उसमें टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाली विदेशी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की तस्वीर फैंस के लिए लगाई गई है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में राजस्थान फैमली सॉरी लिखा गया है.

प्लेऑफ की डगर हुई मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बैंगलोर के खिलाफ यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. अंक तालिका में 12 मैच खेलने के बाद 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टीम प्लेऑफ की दावेदारी पेश करने उतरी थी. इस मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम के नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ा है और अब उसके पास महज 1 मुकाबला और बचा है. राजस्थान की टीम ने 16 अंक तक पहुंचने का मौका गंवा दिया. अब 19 मई को टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी जहां जीत के बाद भी 14 अंको तक ही पहुंचने में कामयाब होगी.

Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, Sanju Samson

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*