4 ball 4 wicket cricketers

[ad_1]

हाइलाइट्स

शायद ही कभी टूट पाए हॉब्स का यह बड़ा रिकॉर्ड
कोहली-बाबर के भी बस की बात नहीं

नई दिल्ली. खेल जगत में क्रिकेट को पसंद करने वालों की संख्या बहुतायत में है. फैंस क्रिकेट से संबंधित रोचक तथ्यों को जानने में हमेशा लगे रहते हैं. एक ऐसी ही रोचक जानकारी हम लेकर आए हैं. कम ही लोगों को पता होगा कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर जैक हॉब्स (Jack Hobbs) के नाम दर्ज है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 61760 रन बनाए हैं.

सर जैक हॉब्स का क्रिकेट करियर:

जैक हॉब्स का पूरा नाम जॉन बेरी हॉब्स है. उनका जन्म 16 दिसंबर 1882 में कैंब्रिज में हुआ था. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 834 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 1325 पारियों में 50.70 की औसत से 61760 रन निकले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 199 शतक और 273 अर्द्धशतक दर्ज है. यहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 316 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL History: क्या आपको पता है रन के लिहाज से आईपीएल में किस टीम को मिली है सबसे बड़ी जीत? नहीं तो यहां है जवाब

सर जैक हॉब्स बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी माहिर थे. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 25.03 की औसत से कुल 108 सफलता प्राप्त की. इस बीच उन्हें तीन बार पांच विकेट चटकाने का भी मौका मिला. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 56 रन खर्च कर सात विकेट है.

सचिन और पोंटिंग जैसे धुरंधर भी नहीं तोड़ पाए हॉब्स का रिकॉर्ड:

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जैक हॉब्स द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को क्रिकेट जगत के महान हस्तियों में शामिल सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी नहीं तोड़ पाए. सचिन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 310 मैच खेलते हुए 490 पारियों में 57.84 की औसत से 25396 और रिकी पोंटिंग ने 289 मैच खेलते हुए 494 पारियों में 55.90 की औसत से 24150 रन बनाए हैं.

हॉब्स का रिकॉर्ड शायद ही तोड़ पाएं विराट और बाबर:

वहीं मौजूदा समय के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम भी शायद ही सर जैक हॉब्स के रिकॉर्ड को तोड़ पाएं. विराट ने खबर लिखे जाने तक 140 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 231 पारियों में 50.07 की औसत से 10665 रन निकले हैं. वहीं बाबर ने 83 मैच खेलते हुए 139 पारियों में 45.66 की औसत से 5708 रन बनाए हैं.

Tags: Babar Azam, Ricky ponting, Sachin tendulkar, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *