[ad_1]
हाइलाइट्स
शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पहले वनडे में महंगे साबित हुए
शाहिद अफरीदी ने भी शाहीन की गेंदबाजी की आलोचना की थी
नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 288 रन बनाए. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 63 रन दिए, जबकि हारिस रऊफ ने 65. दोनों को 2-2 विकेट मिले. टीम के लिए सबसे बेहतर बॉलिंग की नसीम शाह ने, जिन्होंने अपने 10 ओवरों में महज 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पांचवें टी20 में भी कीवी बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की गेंदों की जमकर धुनाई की थी. अफरीदी ने अपने 4 ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा का मानना है कि शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की गेंदों की स्पीड वनडे लायक नहीं है. रमीज के मुताबिक, हारिस पर एक सवालिया निशान मंडरा रहा है. मुझे लगता है कि यह इसलिए है क्योंकि वह एक लेंथ गेंदबाज के तौर पर प्रभावी नहीं है. हारिस रऊफ की गेंदबाजी खासियत उनकी यॉर्कर और चेंज ऑफ पेस है. चूंकि टी20 में बैटर चांस लेते हैं, इसलिए उन्हें आसानी से विकेट मिल जाते हैं.
शतक ठोकते ही भड़क गए फखर जमां, कहा-बाबर आजम और रिजवान से बेहतर खेल सकता हूं तो क्यों नहीं…
रमीज राजा ने कहा कि वनडे में गेंदबाजी अलग होती है. हारिस रऊफ को इस फॉर्मेट में प्रभावी होने के लिए अपनी गेंदों की गति बढ़ाने की जरूरत है. पूर्व पीसीबी चेयरमैन ने कहा, वनडे में यॉर्कर तभी मारक बनती है जब वह 148 की स्पीड से फेंकी जाए. हारिस रऊफ की गेंदों की औसत गति 142 है. 148 ना सही, लेकिन उन्हें इसे 144-145 तक जरूर ले जाना चाहिए.
‘136 की रफ्तार पर विकेट मिलना मुश्किल’
रमीज राजा ने शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी की भी कमियां गिनाईं. रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि शाहीन की गेंदों की औसत रफ्तार 136 है. अगर उन्हें पाटा पिचों पर विकेट हासिल करने हैं तो अपनी स्पीड बढ़ानी होगी.
रमीज राजा से पहले शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी ने भी उन्हें फटकार लगाई थी. बता दें कि पांचवें टी20 में 194 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को शाहीन अफरीदी ने पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर बैकफुट पर कर दिया था. हालांकि, इसके बाद वह अपनी लाइन लेंथ कायम नहीं रख सके और 4 ओवरों में 48 रन दे डाले. शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैच जीतने में लाइन और लेंथ में निरंतरता महत्वपूर्ण है. शाहीन ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन बाद में वह लड़खड़ा गए और लगातार गलत एरिया में गेंदबाजी करते रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haris Rauf, Pakistan cricket team, Ramiz Raja, Shaheen Afridi, Shahid afridi
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 19:38 IST
[ad_2]
Source link