Home » Cricket » शुभमन बन सकते हैं सचिन-विराट जैसे बड़े खिलाड़ी, वर्ल्‍डकप विजेता टीम के सदस्‍य का बड़ा बयान Cricket World Cup News

शुभमन बन सकते हैं सचिन-विराट जैसे बड़े खिलाड़ी, वर्ल्‍डकप विजेता टीम के सदस्‍य का बड़ा बयान Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2023 में वैसे तो कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेटप्रेमियों को लुभा रहे हैं लेकिन दो प्‍लेयर्स शुभमन गिल (Shubman Gill )और यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सबसे ज्‍यादा चर्चा में हैं. इन दोनों ने मौजूदा सीजन में रनों का अंबार लगाते हुए खुद को ऑरेंज कैप की रेस में शामिल कर रखा है. वैसे तो और कई खिलाड़ी आईपीएल में बल्‍ले से सफलता हासिल कर रहे हैं लेकिन रनों के लिए भूख और अपने खेल को जरूरत के अनुरूप ढालने की क्षमता इन दोनों को अलग श्रेणी में रखती है. गिल और यशस्‍वी के इस प्रदर्शन को सराहते हुए 2007 की टी20 वर्ल्‍डकप विजेता भारतीय टीम के सदस्‍य रॉबिन उथप्‍पा (Robin Uthappa)ने कहा है कि इन दोनों में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की श्रेणी का खिलाड़ी बनने की क्षमता है.

आईपीएल-2023 में गुजरात जाइंट्स की ओर से खेल रहे शुभमन ने अब तक 13 मैचों में 48.00 के औसत से 576 रन बनाए हैं और उनका स्‍ट्राइक रेट 146.19 का है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के यशस्‍वी जायसवाल में भी सीजन में अपने ‘बल्‍ले’ से गदर मचा रखा है.उन्‍होंने 13 मैचों में 166.18 के स्‍ट्राइक रेट और 47.91 के औसतसे 475 रन बनाए हैं. आईपीएल में यह पहली बार है जब इन दोनों बल्‍लेबाजों ने इतने ऊंचे स्‍ट्राइक रेट के साथ बल्‍लेबाजी की बात करें.

ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के फाफ डु प्‍लेसी (Faf du Plessis) के बाद गिल दूसरे और शुभमन तीसरे स्‍थान पर हैं. दोनों ही इस आईपीएल में एक-एक शतक बना चुके हैं.

‘भारतीय क्रिकेट के अगले दो बड़े नाम बनेंगे’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा इन बल्‍लेबाजों को भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य मान रहे हैं. वर्ष 2007 में एमएस धोनी के नेतृत्‍व में टी20 वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्‍य उथप्‍पा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 23 वर्षीय गिल, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसा बड़ा प्‍लेयर बन सकते हैं. गुजरात टाइटंस के इस बैटर के पास ऐसा करने का कौशल है और इस समय असाधारण क्रिकेट खेल रहे हैं.’ उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन और यशस्‍वी भारतीय क्रिकेट के अगले दो बड़े नाम बनने जा रहे हैं.’

चार-चार अर्धशतक लगा चुके
शुभमन (576 रन)और यशस्‍वी जायसवाल (575 रन)के बीच आईपीएल-2023 में रनों के मामले में इस समय केवल एक रन का अंतर है. दोनों ने ही इस दौरान एक-एक शतक और चार-चार अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान दोनों ही बल्‍लेबाज एक-एक 90+ का स्‍कोर भी बना चुके हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में जहां यशस्‍वी जायसवाल 98 रन बनाकर नाबाद रहे थे, वहीं गिल ने लखनऊ सुपरजाइटंस के खिलाफ मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेली थी.

Tags: IPL 2023, Robin uthappa, Shubman gill, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*