Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में भी हराया
कीवी टीम पर मंडरा रहा क्लीन स्वीप का खतरा
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने शुक्रवार को कराची में खेले गए चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 102 रन से पीटकर 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. कीवी टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. वनडे से पहले खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. पाकिस्तान दौरे से पहले न्यूजीलैंड बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच सकलैन मुश्ताक को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया था. हालांकि, सकलैन की मौजूदगी से कीवियों को खास फायदा नहीं मिला.पूर्व दिग्गज स्पिनर ने अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने न्यूजीलैंड का कोच बनना क्यों स्वीकार किया था?
पाकिस्तान के हेड कोच रहे सकलैन मुश्ताक के न्यूजीलैंड के खेमे में शामिल होने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने चिंता जताई थी. राशिद लतीफ ने कहा था कि पीसीबी को इसके लिए नियम बनाने चाहिए. पाकिस्तान टीम से जुड़े स्टॉफ के लिए छह महीने का कूलिंग पीरियड होना चाहिए. इसके बाद ही उसे दूसरी टीम से जुड़ने की इजाजत मिलनी चाहिए. बता दें कि मिस्बाह-उल-हक के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सकलैन मुश्ताक को 6 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया था. उनका अनुबंध फरवरी 2022 में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. फरवरी 2023 में सकलैन मुश्ताक को पद से हटा दिया गया था.
आध्यात्मिक गुरु की सलाह पर ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान टीम का कोच रहते हुए अपने ‘कुदरत का निजाम’ बयान को लेकर आलोचना का शिकार हुए सकलैन मुश्ताक ने खुलासा किया है कि जब उन्हें सहायक कोच के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु से सलाह ली.
बाबर आजम बने बादशाह, शतक के साथ तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली समेत 3 दिग्गज बहुत पीछे
सकलैन ने रेडियो न्यूजीलैंड से बात करते हुए कहा, जब मुझे न्यूजीलैंड से फोन आया तो मैंने अपने आध्यात्मिक गुरु से कहा कि मेरे पास एक युवा कीवी टीम की मदद करने का प्रस्ताव आया है. उन्होंने मुझे दो बातें बताईं. एक, यदि आपके पास ज्ञान है तो इसे अपने पास न रखें. नंबर दो, उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया हमारी है और ईश्वर कभी भी पृथ्वी पर रेखा नहीं खींचते हैं, इसलिए इस दुनिया में रहने का आनंद लें. एक दूसरे की मदद और देखभाल करें. बता दें कि चौथे वनडे में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की शतक की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 232 रन पर ही पवेलियन लौट गई. सीरीज का आखिरी वनडे 7 मई को कराची में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Newzealand, PAK vs NZ, Pakistan
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 13:02 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply