Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराया
मैच में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे क्रुणाल पंड्या
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंद में 49 रन की पारी खेली. इसी स्कोर पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. क्रुणाल के मैदान छोड़ने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला और 47 गेंद में नाबाद 89 रन ठोक दिए. 177 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 5 रन से मैच हार गई. इस मुकाबले में क्रुणाल पंड्या दिग्गज सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के खास क्लब में शामिल हो गए. दरअसल, क्रुणाल, मास्टर ब्लास्टर और भज्जी तीनों ही आईपीएल में दो-दो बार रिटायर्ड हर्ट हो चुके हैं.
मजेदार बात यह है कि जिस मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए क्रुणाल पंड्या रिटायर्ड हर्ट हुए उसी मुंबई के खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 बार जख्मी होकर मैदान छोड़ चुके हैं. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में ही मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स का रिटायर्ड हर्ट होने का सिलसिला शुरू हो गया था. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉमिनिक थॉर्नेली मुंबई की ओर से खेलते हुए जीरो पर रिटायर्ड हर्ट हो पवेलियन लौटे थे.
डॉमिनिक के अलावा 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट के केविन पीटरसन, 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू भी जीरो पर चोटिल हो मैदान छोड़ चुके हैं.
डॉमिनिक थॉर्नेली के अलावा मुंबई इंडियंस की ओर से हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, 2015 में ऐरोन फिंच और 2017 में क्रुणाल पंड्या समेत कुछ 5 खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. इनमें हरभजन सिंह 2010 व 2014 और सचिन 2012 व 2013 में दो-दो बार क्रीज छोड़कर जा चुके हैं. खुद क्रुणाल पंड्या एक बार मुंबई की ओर से खेलते हुए और दूसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के तौर पर रिटायर्ड हर्ट हुए.
इन खिलाड़ियों के अलावा 2010 में डेक्कन चार्जर्स के वीवीएस लक्ष्मण, 2018 में कोलाकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा, 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी व 2023 में पंजाब किंग्स के भानुका राजपक्षे रिटायर्ड हर्ट हुए हैं.
.
Tags: IPL 2023, Krunal pandya, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 19:57 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply