Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
एक वक्त मुश्किलों में घिरा था दिग्गज बैटर
टीम में वापसी का नहीं मिल रहा था रास्ता
नई दिल्ली. साल 2006 में दादा यानी सौरव गांगुली का करियर डावांडोल था. वह टीम से बाहर थे और उनके साथ ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि वही कोच था, जिसे दादा खुद लेकर आए थे. यह बात जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दादा की वापसी का रास्ता तैयार किया था उस ऐड ने, जिसे उन्हें ब्लैकमेल करके करवाया गया था.
यह ऐड था एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का, जिसकी शुरुआती लाइन थीं कि भूले तो नहीं हैं अपने दादा को? यह वह दौर था जब इस कंपनी पर भी मुसीबत के बादल छाए थे और दादा पर भी. मुश्किलों से निजात पाने के लिए कंपनी के थिंक टैंक ने यह ऐड बनाने का प्लान किया. पहले तो इस ऐड को सुनने के बाद सौरव गांगुली ने इनकार कर दिया, लेकिन तब उन्हें याद दिलाया गया कि कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2007 तक का है. ऐसे में जब तक ऐड का कंटेंट उनकी इमेज को खराब नहीं करता है दादा इनकार नहीं कर सकते. अगर वह इससे पीछे हटते हैं तो कानूनी रास्ता अख्तियार किया जाएगा. गांगुली एक और मुसीबत फिलहाल मोल नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने आखिरकार हां कर दी.
धमाकेदार अंदाज में शुरू की दूसरी पारी
ऐड शूट हुआ और मार्केट में आया. यह एक तरह से लोगों के मन को उद्वेलित करने वाला था. जहां-तहां लोग इसके बारे में बात कर रहे थे. सौरव गांगुली के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स जुड़ने लगे. आखिरकार टीम में दादा की वापसी हुई. गांगुली ने इसके बाद मैदान पर अपनी दूसरी पारी इतने धमाकेदार अंदाज में शुरू की कि उन्हें टीम से बाहर करने वाले लोग भी हैरान थे.
15 दिन में आई आंधी, IPL में अभी मचेगी और तबाही, इस बार बन जाएगा नया कीर्तिमान!
दादा ने 2007 का वर्ल्ड कप खेला. ग्रुप चरण से भले ही टीम इंडिया बाहर हो गई हो, लेकिन गांगुली टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार थे. इसी वापसी के बाद सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर का पहला और इकलौता दोहरा शतक बनाया था. वह भी पाकिस्तान के खिलाफ. भले ही ब्लैकमेल करके गांगुली से ऐड करवाया गया हो, लेकिन इसने कंपनी और दादा दोनों को मजबूत सहारा दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Sourav Ganguly
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 15:06 IST
[ad_2]
Source link