[ad_1]
हाइलाइट्स
सचिन तेंदुलकर को कई बार दिखाई पवेलियन की राह
अपने अंदाज की वजह से मिला था खास नाम
नई दिल्ली. जिन शख्स की बात हो रही है वह जैमेका से आते हैं. ना बॉलर हैं, ना ऑलराउंडर और ना ही किसी टीम का हिस्सा. फिर भी इन्हें मैदान में सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ के तौर पर देखा जाता था. कई दिग्गज क्रिकेटर कहते हैं, इस शख्स ने शायद सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में औसत 60 से नीचे रखने की सुपारी ली थी और वो उसमें काफी हद तक कामयाब भी रहा.
अब तक तो समझ ही गए होंगे…बात हो रही है स्टीफन ऐंथनी बकनर यानी अंपायर स्टीव बकनर की. क्रिकेट जगत में इन्हें साइलेंट असेसिन के नाम से जाना जाता था, यानी आहिस्ता से कत्ल करने वाला. इसकी वजह थी बकनर का अंदाज. अपील पर पहले बिल्कुल हरकत ना करना और कुछ देर बार धीमे से उंगली उठा देना. स्टीव बकनर को सचिन तेंदुकर और टीम इंडिया से कुछ ज्यादा ही लगाव था. उन्होंने एक नहीं कई मौकों पर मास्टर ब्लास्टर को गलत आउट दिया. सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा बार आउट करने के सवाल पर मजाक में लोग किसी गेंदबाज की बजाए स्टीव बकनर का नाम भी लेते हैं.
आईसीसी को बदलना पड़ा अंपायर
स्टीव बकनर की सबसे ज्यादा किरकिरी हुई 2003 में भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर पर. टीम इंडिया उस वक्त दुनिया के सामने ये साबित करने में लगी हुई कि वह किसी भी टीम को उसी के घर में धूल चटा सकती है. कंगारुओं के खिलाफ भारत को कामयाबी मिल भी जाती, लेकिन आड़े आ गए बकनर. ब्रिसबेन टेस्ट में जेसन गिलस्पी की विकेटों के काफी ऊपर से जा रही गेंद पर सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्यू देना, स्टीव बकनर का सबसे विवादित निर्णय माना जाता है. इसके दो साल बाद कोलकाता में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब्दुल रज्जाक की गेंद पर भी सचिन को विकेट के पीछे कैच आउट दिया था, जबकि गेंद उनके बल्ले पर लगी भी नहीं थी.
भारत के 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो स्टीव बकनर ने हद ही कर दी. सिडनी टेस्ट में बकनर ने आठ गलत फैसले दिए और ये सभी टीम इंडिया के खिलाफ थे. बीसीसीआई ने इसकी शिकायत आईसीसी से की. भारतीय बोर्ड के सख्त रुख के बाद आईसीसी ने पर्थ में होने वाले अगले टेस्ट मैच से स्टीव बकनर को हटा दिया. माना जाता है कि क्रिकेट में डीआरएस आने की एक वजह बकनर के विवादित फैसले भी रहे. अंपायरिंग छोड़ने के कई साल बाद स्टीव बकनर ने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ दिए गए कुछ फैसलों को ‘मानवीय गलती’ बताते हुए अफसोस जताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 12:47 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply