[ad_1]
हाइलाइट्स
सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में मनाया है 50वां जन्मदिन
इस उम्र में भी मास्टर ब्लास्टर की फिटनेस है देखने लायक
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर की दोस्ती से सब वाकिफ हैं. अगरकर के कोच भी रमाकांत आचरेकर रहे हैं, जिन्होंने मास्टर ब्लास्टर को क्रिकेट का कहकरा सिखाया. अजीत अगरकर को लोग एक वक्त अगले सचिन तेंदुलकर के तौर पर देखते थे. हालांकि, क्रिकेट को छोड़ अभी बात होगी सचिन के खाने के शौक की, जिसे शेयर किया उनके करीबी दोस्त ने.
अजीत अगरकर से एक शो में पूछा गया कि आपने इंग्लैंड के साथ बहुत मैच खेले हैं. कोई यादगार, मजेदार पल बताइए तो पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, सबसे यादगार है लीड्स टेस्ट है. वह मशहूर मैच जब हमने टॉस जीता, बैटिंग शुरू की. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली सभी ने शतक जड़े. हम सबका परिवार भी वहां पर था तो मजा डबल हो गया. अगरकर ने कहा, टेस्ट मैच के बाद हम खाना खाने के लिए निकले. मेरी और सचिन की खाने की च्वाइस कुछ-कुछ एक जैसी ही रहती. सचिन और मैं टूर के दौरान भारतीय खाने से भागते थे.
सचिन की वजह से फ्री में मिला खाना
अजीत अगरकर ने बताया कि मैं और सचिन तेंदुलकर लीड्स टेस्ट के दौरान वहां के फेमस फिश एंड चिप्स प्लेस गए. किसी ने हमें उस जगह के बारे में बताया था. रेस्टोरेंट में एक चैलेंज था, मैंने तो नहीं, लेकिन सचिन ने उसे स्वीकार कर लिया. सचिन के सामने मछली और चिप्स की बड़ी-बड़ी थालियां सजा के रख दी गईं. उन्होंने बहुत आराम से उसे खत्म किया. चैलेंज जीतने पर खाना भी फ्री में मिला. सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है.
IPL में रहा अनसोल्ड, पाकिस्तान के गेंदबाजों पर ढाया कहर, खूंखार बैटर ने 3 दिन में ठोक दिए 2 शतक
अजीत अगरकर ने आगे बताया, हम गोवा जाते तब नानवेज ट्राई करते थे. एक बार हरभजन सिंह हमारे साथ आ गए कि पाजी, मुझे भी बड़ा बनना है, मैं भी आप लोगों के साथ आता हूं. अगरकर ने बताया कि अगले दिन भज्जी के ना दिखने पर हमने कॉल की तो उन्होंने कहा, मैं आगे से आप लोगों के साथ खाना नहीं खाऊंगा. मैं अपनी दाल और तंदूरी चिकन के साथ ही खुश हूं. अजीत ने कहा कि मैं और सचिन तेंदुलकर दोनों ही मुंबई से थे और हमें खाने का बेहद शौक है. बता दें कि अगस्त 2002 में हुए लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 46 रन से हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajit Agarkar, Harbhajan singh, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 13:00 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply