sachin tendulkar ms dhoni

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर के कमरे में नहीं जाना चाहते थे धोनी
रिटायरमेंट के बाद मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने किया था खुलासा

नई दिल्‍ली. मैदान में फैसले लेने में जरा सी भी हिचक ना रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी निजी जिंदगी में बेहद संकोची स्‍वभाव के हैं. शांत, नपा तुला बोलना और सामने वाले के जज्‍बात की कद्र करना उनकी शख्‍सियत में शामिल है. धोनी की वाइफ साक्षी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बड़ी फैन हैं. जब मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के रिटायरमेंट का वक्‍त आया तो धोनी अजीब सी कश्‍मकश में फंस गए.
दरअसल, सचिन के रिटायरमेंट से पहले साक्षी उनका ऑटोग्राफ लेना चाहती थीं. धोनी तब टीम इंडिया के कप्‍तान थे और उनके लिए यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. हालांकि, माही अपने स्वभाव की वजह से सचिन से ऐसा कह नहीं पा रहे थे. आखिरकार सचिन के रिटायरमेंट के पहले की आखिरी रात आ गई. अब साक्षी का धैर्य जवाब दे रहा था. उन्होंने तय कर लिया कि वह खुद जाकर सचिन से मिलेंगी और ऑटोग्राफ लेंगी. साक्षी को समझाने की कोशिश नाकाम रहने के बाद धोनी उनके साथ सचिन के रूम में जाने को राजी हुए.

साक्षी के साथ माही सचिन तेंदुलकर के रूम के बाहर पहुंच तो गए, लेकिन उनकी बेल बजाने की हिम्‍मत नहीं हुई. साक्षी कुछ भी सुनने को तैयार ना थीं. आखिरकार धोनी ने बेल बजाई और सचिन ने दरवाजा खोलते ही दोनों को देखा तो फौरन ही भीतर आने का निमंत्रण दिया. लेकिन, धोनी इतना ही कह सके कि यह चाहती है कि आप इस टी-शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ दे दें. बस हम चले जाएंगे. सचिन ने कहा कि ठीक है, लेकिन भीतर तो आओ. साक्षी तो अंदर जाना चाहती थीं, लेकिन धोनी इस बात को समझ रहे थे कि क्रिकेट से दूर होने की वजह से मास्‍टर ब्‍लास्‍टर पर उस वक्‍त क्‍या बीत रही है, इसीलिए वह भीतर जाने से बच रहे थे. ऑटोग्राफ लेकर वह साक्षी के साथ अपने रूम में आ गए.

सूर्यकुमार यादव ने एक पारी से तोड़ दिए 3 रिकॉर्ड, GT के खिलाफ मैच से पहले राशिद खान भी सहमे, पूछा- ‘भाई बॉलर…’

सचिन ने की थी सिफारिश
सचिन तेंदुलकर ने कुछ वक्‍त पहले ही खुलासा किया था कि कप्तानी के लिए महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश उन्‍होंने ही की थी. इसके बाद राहुल द्रविड़ की जगह माही को टीम इंडिया का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था. सचिन के मुताबिक, यह इंग्लैंड में हुआ जब मुझे कप्तानी की पेशकश की गई थी. मैंने कहा कि हमारे पास टीम में एक बहुत अच्छा लीडर है जो अभी जूनियर है और वह ऐसा व्यक्ति है जिसे आपको करीब से देखना चाहिए. बता दें कि धोनी की कप्‍तानी में ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्‍ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ. 2013 में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया तो उस समय भी धोनी टीम के कप्तान थे.

Tags: Ms dhoni, Sachin tendulkar, Sakshi dhoni

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *