Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिंड़त आज
जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में आज (7 मई) 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच गुजरात और टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. राजस्थान की टीम पिछले वर्ष फाइनल मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. दोनों टीमें सीजन में पिछला मुकाबला हार कर आ रही है. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड से जुड़ी जानकारी.
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 17 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने 17 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने 17 में से सिर्फ 8 मुकाबले जीते हैं.
कौन है WWE का सबसे ‘बौना’ रेसलर? जिसने The Great Khali से भी लिए पंगे, साढ़े 4 फूट की है हाइट
दोनों टीमों के प्वाइंट्स पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स यहां भी सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी है. राजस्थान रॉयल्स ने 10 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज कर 10 प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए हैं. वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंतिम स्थान पर है. उन्होंने 9 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदरबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन– यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, एडम जाम्पा, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 07:23 IST
[ad_2]
Source link