Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के दौरान आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स लाइव मैच के दौरान विवादित कमेडियन मुनव्वर फारुकी को दिखाने के कारण चर्चा में है. मांग की जा रही है कि स्टार स्पोर्ट्स पर ही बैन लगा दिया जाना चाहिए. मैच के दौरान आईपीएल से जुड़े शो के दौरान फारुकी की मौजूदगी को देखकर फैन्स इस वक्त बुरी तरह भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. 12 मई को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच के दौरान मुनव्वर की लाइव शो पर मौजूदगी पर नाराजगी व्यक्त की जा रही है.
साल 2021 में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में कमेडियन मुनव्वर फारुकी की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि बाद में वो बेल पर रिलीज भी हो गए थे. आरोप है कि अपने एक शो के दौरान मुनव्वर फारुकी ने हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया था. जिससे कुछ संगठन भड़क गए और फिर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि यह कमेंट उन्होंने इंदौर में एक कॉफी शॉप में शो के दौरान एक जनवरी 2021 को किए थे.
I’ll rather watch Rest of IPL & also urge everyone to Boycott Star Sports & watch IPL on Jio Cinema than on @StarSportsIndia for them giving a platform to this hinduphobe Munawar Faruqui who made fun of Hindu Gods in name of “comedy”#BoycottStarSports pic.twitter.com/RovmojetFl
— Rosy (@rose_k01) May 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Mumbai indians, Munawar Faruqui
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 13:04 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply