Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
तेज गेंदबाज ने कम वक्त में ही बना लिया था बड़ा नाम
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बॉलर से थी खास उम्मीद
नई दिल्ली. एक ऐसा बॉलर जिसे गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने की महारथ हासिल हो. जिसने घरेलू ही नहीं विदेशी पिचों पर भी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. चंद सालों में ही जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने नाम का हौव्वा खड़ा कर दिया, वह खुद एक मच्छर के आगे टूट गया. अपने ही देश में हो रहे वर्ल्ड कप में खेलने का उसका सपना टूट गया. टीम इंडिया का यह अनलकी खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि प्रवीण कुमार उर्फ पीके हैं, जिन्हें दुनिया ने किंग ऑफ स्विंग के खिताब से नवाजा था.
2007 में पाकिस्तान के खिलाफ प्रवीण कुमार ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पीके को 2011 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अचूक हथियार की तरह तराशा जा रहा था. करियर पीक पर था और पीके लंबे समय के लिए स्थापित गेंदबाज बनने की तरफ कदम बढ़ा चुके थे. लेकिन प्रवीण कुमार की तमाम उम्मीदें और सपने एक झटके में खत्म हो गए.
पीके जब साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेलने गए तो उन्हें कोहनी में मामूली चोट लग गई. हालत सामान्य ही थे. 2011 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन होने के फौरन बाद ही पीके को डेंगू हो गया. इसके बाद कोहनी की चोट भी गंभीर हो गई. ऐसे में उनके लिए दो बॉल फेंकना भी नामुमकिन हो गया. निराश होकर पीके को वर्ल्ड कप टीम से नाम वापस लेना पड़ा.
राशिद खान की करामात, IPL 2023 में बनेगा महारिकॉर्ड! लीग में पहली बार मचेगा ऐसा कोहराम
वापसी में रहे नाकाम तो…
टीम इंडिया ने अपनी जमीन पर वर्ल्ड कप जीता तो इसका हिस्सा ना हो पाने की टीस प्रवीण कुमार में घर कर गई. कुछ वक्त बाद दाएं हाथ के गेंदबाज की वापसी की उम्मीद बांधी, लेकिन तब तक भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की नई पौध जड़े जमा चुकी थी. टीम में वापसी करने में नाकाम रहने पर प्रवीण कुमार ने टूटे मन से 2018 में रिटायरमेंट ले लिया. इन सबके बीच 2012 से 2017 तक वह बुरी तरह डिप्रेशन का शिकार रहे. हालात इतने बदतर हुए कि एक रात प्रवीण कुमार रिवॉल्वर लेकर घर से निकले और हाइवे पर खुद को गोली मार सब खत्म करने का इरादा तक कर लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Praveen Kumar, Team india
FIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 15:27 IST
[ad_2]
Source link