[ad_1]
हाइलाइट्स
GT ने KKR को 7 विकेट से दी शिकस्त
हार्दिक पंड्या ने यश दयाल को लेकर किया खुलासा
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 7 विकेट से जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में टीम टॉप पर पहुंच गई. इस जीत के साथ ही गुजरात ने कोलकाता के हाथों इससे पहले मिली हार का बदला पूरा कर लिया. दोनों टीमों के बीच हुआ पहला मैच कोलकाता जीती थी. उस मुकाबले में केकेआर को आखिरी 5 गेंद में 28 रन की दरकार थी. ये ओवर यश दयाल फेंक रहे थे और रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के मार केकेआर को जीत दिला दी थी. इस मैच के बाद यश दयाल गुजरात टाइंटस के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं.
ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स भी आई कि 5 छक्के खाने के बाद यश की तबीयत खराब हो गई और उनका 8-9 किलो वजन कम हो गया. अब गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा से बात करते हुए ये बताया है कि उस मुकाबले के बाद उन्होंने युवा पेसर यश दयाल से क्या कहा था. दरअसल, बीमार होने के कारण हार्दिक केकेआर के खिलाफ पहले मैच में नहीं उतरे थे, राशिद खान ने कप्तानी की थी.
हार्दिक ने कैसे बढ़ाया यश का हौसला
हार्दिक ने यश दयाल को लेकर बताया, “केकेआर के खिलाफ उस मैच में मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. हम मुकाबला हार गए. मेरे कहने से पहले ही टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कह दिया कि हम आज पार्टी करेंगे. क्योंकि हम सिंपल सोच रखते हैं. हम जब भी हारते हैं तो पार्टी करते हैं. मैंने यश दयाल से कहा था, मुझे पता है कि अभी ये बात तुम्हें चुभ रही होगी. ऐसे मैच लाखों में एक होते हैं और हर कोई तुम्हें याद रखेगा. केकेआर के खिलाफ उस हार को पचा पाना मुश्किल था. लेकिन, अच्छी बात ये है कि हम हर चीज का सामना करते हैं.”
हार्दिक ने आगे कहा, “यश दयाल से बात करने के बाद माहौल हल्का हो गया और केकेआर से मैच हारने के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जमकर नाचे थे.”
रितिका का एक शौक रोहित शर्मा के लिए बन गया था सबसे बड़ा खौफ! खुद को बदला, फिर रचाया हिटमैन ने ब्याह
गुजरात ने पिछली हार का हिसाब चुकता किया
जहां तक शनिवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच की अगर बात करें तो कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस ने इस टारगेट को 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 49 और विजय शंकर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, Kolkata Knight Riders
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 12:06 IST
[ad_2]
Source link