Mi vs GT

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या होंगे आमने-सामने
जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. गुजरात ने लखनऊ को तो, वहीं मुंबई ने पंजाब किंग्स पर शानदार जीत दर्ज की थी. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं. दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड.

मुंबई और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अब तक सिर्फ 2 बार भिड़ी हैं. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा बराबर का रहा है. दोनों ने ही 1–1 जीत दर्ज की है. आईपीएल 2023 में अब तक इन दोनों के बीच एक मैच खेला गया है, जिसमें हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थी.

आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा मुंबई के मुकाबले ज्यादा भारी है. गुजरात टाइटंस ने 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले हारे हैं. उनके खाते में कुल 16 प्वाइंट्स हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने 11 मुकाबलों में से सिर्फ 6 जीत दर्ज की है. उन्हें पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के खाते में 12 प्वाइंट्स हैं.

कहां है SRH को खिताब जिताने वाला खिलाड़ी? विराट की उम्मीदों पर फेरा था पानी, 2 साल से नहीं खेला IPL

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरेनडॉर्फ

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, Mumbai indians, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *