Collage Maker 02 May 2023 04 35 PM 2956

[ad_1]

हाइलाइट्स

सना के इस बयान से बाबर के चाहने वालों को लगी मिर्ची
मीर को देनी पड़ रही अब सफाई

नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) का बल्ला जमकर चला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 144 गेंद में 125.00 की स्ट्राइक रेट से 180 रन की नाबाद उम्दा शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके एवं छह बेहतरीन छक्के निकले. फखर के इस उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत पाक टीम यह मुकाबला 10 गेंद शेष रहते सात विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही.

सना मीर के इस बयान से मचा हाहाकार:

फखर जमान के इस उम्दा बल्लेबाजी से हर कोई खुश है. पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने भी फखर की इस बेहतरीन पारी के लिए उनकी जमकर सराहना की है, लेकिन फैंस अब उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. फैंस का मानना है कि वह फखर की सराहना करते हुए बाबर आजम का नाम लिए बगैर उनकी आलोचना कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2023 में कौन कर रहा है छक्कों की बरसात? फाफ डु प्लेसिस के साथ ये 5 धुरंधर मचा रहे कोहराम

सना मीर को अब देनी पड़ रही है सफाई:

फैंस द्वारा हो रही अपनी आलोचना के बीच उनको अब सफाई देनी पड़ रही है. उनका कहना है मैंने आठ सालों तक टीम की अगुवाई की है. आपको टीम में हर प्रकार के खिलाड़ियों को रखना होता है. टीम में 11 बाबर या 11 फखर जमान नहीं हो सकते हैं.

पूर्व महिला कप्तान ने कहा, ‘एक खिलाड़ी तेजी से रन बटोरने वाला तो एक विकेट को संभालने वाला होना चाहिए. जब आप 350 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो तेजी से रन बनाना काफी अहम हो जाता है.’

मीर का मानना है कि वह खिलाड़ी भी बेहद अहम होता है जो 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाता है. इसके अलावा ऐसे खिलाड़ियों की भी आवश्यकता होती है जो मैदान में अपना प्रभाव छोड़ सकें.

उन्होंने कहा, ‘जो बल्लेबाज प्रत्येक गेंद पर रन बनाता है वह भी अहम है. जब आप 350 के स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको तीन-चार बेहतरीन पारियों की जरूरत होती है. लेकिन फखर जैसा खिलाड़ी हो तो वह इसके लिए अकेला ही काफी है.’

Tags: Babar Azam, Fakhar zaman, PAK vs NZ, Pakistan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *