[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत जब हुई तो पूरी दुनिया ने क्रिकेट को नई नजर से देखा. ऐसा जबरदस्त रोमांच क्रिकेट के मैदान पर इससे पहले नहीं देखा गया था. फ्रेंचाइजी टीम और उसके साथ चीयर गर्ल ने सबका ध्यान खींचा. इसमें भाई और बहन की जोड़ी भी देखने को मिली. दिग्गज साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कालिस की बहन ने आईपीएल में बतौर चीयरलीडर काम किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कई धुरंधर मैदान पर उतर चुके हैं. साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कालिस (Jacques Kallis) भी कई टीमों में खेले. दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रह चुके कालिस ने खिलाड़ी से कोचिंग स्टाफ तक का सफर तय किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइटराइजर्स के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ काम किया.
वर्ल्ड क्रिकेट में इस महान ऑलराउंडर के नाम टेस्ट और वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जैक कालिस ने सचिन तेंदुलकर को टक्कर देते हुए उनसे महज 6 कम शतक बनाए हैं. सचिन ने 51 जबकि कालिस ने टेस्ट में 45 शतक बनाए हैं. टेस्ट में 224 रन की बेस्ट पारी के साथ उनके नाम 13289 हैं. वनडे में भी 11579 रन बनाए हैं. साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी और इसके दूसरे एडिशन में जैक कालिस (Jacques Kallis) की बहन बतौर चीयरलीडर्स टूर्नामेंट का हिस्सा थी. बहन जैनी कालिस (Janine Kallis) की वजह से ऑलराउंडर चर्चा में आए थे.
जैनी कालिस (Janine Kallis) साल 2009 में भारत में बतौर चीयरलीडर आई थीं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने चीयर लीडर का काम किया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. चीयरलीडर होने को लेकर कहा था कि उन्होंने शौक के लिए ये काम किया है. इस बात से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या सोचता है. जैक कालिस की बहन जैनी कालिस (Janine Kallis) शौकिया तौर पर चीयरलीडर का काम करती थी जबकि पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. दिग्गज ऑलराउंडर की बहन अब लंदन में रहती हैं. आईपीएल के शुरुआती एडिशन में चीयरलीडर का काम करने के बाद उन्होंने इस छोड़ दिया था. अब उनकी शादी हो चुकी है और एक बच्ची की मां हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jacques kallis
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 05:45 IST
[ad_2]
Source link