Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया
यशस्वी जायसवाल ने 98 रन की नाबाद पारी खेली
नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इतिहास रच दिया. राजस्थान रॉयल्स के इस बाएं हाथ के बैटर ने 150 रन के टारगेट का पीछा करते हुए महज 13 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया. ये आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है. यशस्वी ने केएल राहुल और पैट कमिंस को पीछे छोड़ा. दोनों ने आईपीएल में 14-14 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी. लेकिन, यशस्वी ने इन दोनों से एक गेंद कम में ये कारनामा कर दिखाया. यशस्वी ने इस मैच में 47 गेंद में नाबाद 98 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड के ढेर लगा दिए.
आइए एक-एक कर आपको बताते हैं कि यशस्वी जायसवाल ने अपनी 98 रन की नाबाद पारी के दौरान कितने रिकॉर्ड बनाए.
मैच की अगर बात करें तो यशस्वी जायसवाल के 98 रन की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 150 रन के लक्ष्य को 41 गेंद रहते 9 विकेट पर ही हासिल कर लिया. यशस्वी के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 13 गेंद में पचासा जड़ा. इससे पहले, आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी केएल राहुल ने जड़ी थी. उन्होंने 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ ऐसा किया था. वहीं, पैट कमिंस ने पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए ये कारनामा किया था.
यशस्वी इस पारी के दौरान एक और खास लिस्ट में शामिल हो गए. टी20 में उनसे कम गेंदों में महज 3 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए हैं. इसमें युवराज सिंह ने 2007 में, क्रिस गेल ने 2016 और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई ने 2018 में ऐसा किया था. इन दोनों ने 12-12 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी. यानी युवराज सिंह के बाद यशस्वी टी20 में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले दूसरे भारतीय हैं.
यशस्वी जायसवाल आईपीएल इतिहास के दूसरे बैटर हैं, जिसने आईपीएल की किसी मैच की पारी की पहली 2 गेंदों पर छक्के उड़ाए हैं. विराट कोहली ने 2019 में ऐसा किया था. यानी यशस्वी ने विराट की बराबरी कर ली.
98 रन की नाबाद पारी की मदद से यशस्वी जायसवाल के इस सीजन में 12 पारी में 576 रन हो गए हैं. इस तरह वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय बन गए हैं. उन्होंने ईशान किशन (516 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, RR vs KKR, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 06:11 IST
[ad_2]
Source link