Yashavi jaiswal rr.jpeg

[ad_1]

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ 124 रन बनाए थे
ये किसी भी अनकैप्ड भारतीय का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर

नई दिल्ली. 2 खिलाड़ी दोनों ही आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए ओपनिंग कर रहे. एक रनों का अंबार लगा रहा तो एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहा. एक को खरीदने के लिए टीम ने पूरे 15 करोड़ खर्च किए तो एक को टीम ने 4 करोड़ में आईपीएल 2023 के लिए रीटेन किया. लेकिन, अगर प्रदर्शन के पैमाने पर दोनों परखें तो अंतर काफी ज्यादा है. हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ययशस्वी जायसवाल और मुंबई इंडियंस के सलामी बैटर ईशान किशन की.

यशस्वी जायसवाल ने एक दिन पहले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंद में 124 रन की पारी खेली थी. यशस्वी ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के उड़ाए थे. ये किसी भी अनकैप्ड भारीतय का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है. यशस्वी ने 124 में से 112 रन यानी 90 फीसदी रन बाउंड्री से हासिल किए. ये ओवऑल मेंस टी20 में एक पारी में चौके-छक्कों से अर्जित किए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं.

15 करोड़ी ईशान 1 अर्धशतक लगा पाए
दूसरी तरफ, पिछले साल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले टीम इंडिया के बैटर ईशान किशन हैं. जिन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 15.25 करोड़ में खरीदा था और आईपीएल 2023 के लिए रीटेन किया. लेकिन, ईशान इस सीजन में अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 8 मैच में 211 रन बनाए हैं और ओपनिंग करने के बावजूद उनका स्ट्राइक रेट 128 का है.

वो इस सीजन में अबतक 1 ही अर्धशतक लगा पाए हैं. ईशान ने इस सीजन में 4 बार 30 प्लस स्कोर किया है. लेकिन, वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं और मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन की एक वजह ये भी है.

यशस्वी ने 3 अर्धशतक और 1 शतक ठोका 
वहीं, यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के 9 मैच में ही 428 रन ठोक डाले हैं, वो भी 48 के औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से. वो 1 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस सीजन में दमदार प्रदर्शन की एक वजह टॉप ऑर्डर में यशस्वी का दमदार प्रदर्शन भी है. यशस्वी के प्रदर्शन में गजब की निरंतरता नजर आ रही है. सिर्फ 3 मैच में वो रन नहीं बना पाए. बाकी 6 मुकाबलों में उन्होंने 124, 77, 47, 44, 60, 54 रन की पारियां खेली हैं.

यशस्वी टी20 के कम्प्लीट पैकेज हैं
मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, वो बतौर बल्लेबाज उनकी काबिलियत को दर्शाता है. यशस्वी ने जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर छक्का मारा. पीयूष चावला के खिलाफ रिवर्स स्वीप पर चौका बटोरा. राइली मेरेडिथ जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर से स्कूप शॉट खेला और फिर कवर ड्राइव से 50 और पुल शॉट खेल अपना शतक पूरा किया. यानी वो बैटिंग में एक कम्प्लीट पैकेज हैं.

अनजान खिलाड़ियों वाला IPL, एक धोनी को हरा बना जीत का सिकंदर, 2 के भरोसे खिताब जीतने की तैयारी में हार्दिक

यशस्वी ने फर्स्ट क्लास में 80 की औसत से रन बनाए
यशस्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रन बना रहे हैं. उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 80 की औसत से 1845 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, ओवरऑल 52 टी20 में इस बाएं हाथ के बैटर ने 141 के स्ट्राइक रेट से 1381 रन जोड़े हैं.

WTC Final जीतने के लिए भारतीय दिग्गज का बड़ा दांव, ऑस्ट्रेलियाई बैटर को अपनी टीम से जोड़ा, हर राज होगा फाश

ईशान की चुनौती दे सकते हैं यशस्वी
ईशान और यशस्वी दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं औऱ आईपीएल में ओपनिंग करते हैं. ईशान तो वनडे और टी20 में भारत के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं. टी20 में उन्होंने अधिकतर मौकों पर ओपनिंग की है. लेकिन, उनका हालिया प्रदर्शन फीका रहा है. वनडे में शुभमन गिल के शानदार खेल की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा. वहीं, टी20 में भी अगर ऐसा ही खेल जारी रहा तो यशस्वी जायसवाल जगह लेने को तैयार हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी की तकनीक और शॉट्स की रेंज ईशान से बेहतर है.

Tags: IPL 2023, Ishan kishan, Mumbai indians, Rajasthan Royals, Team india, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *