Mark Wood 1

[ad_1]

हाइलाइट्स

तीन सीजन में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ये काम
बड़े से बड़ा बॉलर भी लीग में पानी मांगता नजर आता है

नई दिल्‍ली. किसी भी गेंदबाज के लिए एक पारी में पांच विकेट लेना उपलब्धि होती है. मंच आईपीएल का हो तो कहना ही क्‍या. इसी आंकड़े के आइने में गेंदबाजों का कद आंका जाता है. ठीक उसी तरह जैसे पचासे और सैकड़े बल्लेबाजों के कद की गवाही देते हैं. आईपीएल के बीते 15 सीजन पर गौर करें तो यह काम काफी मुश्किल दिखता है. अब तक सिर्फ 28 बार ही बॉलर्स इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं. लीग के मौजूदा सीजन में भी केवल एक गेंदबाज ही यह कारनामा कर पाया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबले में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. उनके अलावा आईपीएल 2023 में कोई भी गेंदबाज ‘पंच’ नहीं मार पाया है. मार्क वुड इकलौते होंगे या कोई और गेंदबाज उन्हें इस क्लब में जॉइन करेगा यह तो सीजन की समाप्ति पर ही पता चलेगा. अगर वुड इस क्‍लब में अकेले रह जाएं तो भी ताज्‍जुब नहीं होना चाहिए.

400 के करीब था बैटर, साउथ अफ्रीका ने चली ऐसी चाल, बच गया ब्रायन लारा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

दरअसल, आईपीएल 2020 में वरुण चक्रवर्ती, 2019 में अलजारी जोसेफ, 2018 में अंकित राजपूत, 2016 में एडम जंपा और आईपीएल 2009 में अनिल कुंबले भी यह रिकॉर्ड बनाने वाले अकेले ही गेंदबाज रहे हैं.

सबसे ज्‍यादा विकेट, पर नहीं मिला…
वैसे, इस मामले में आईपीएल 2011 और 2022 को सबसे बेहतर कहा जा सकता है. तब चार-चार बॉलर्स ने सीजन में पांच विकेट चटकाए थे. हालांकि, लीग में तीन सीजन ऐसे भी बीते जब एक भी गेंदबाज को पांच विकेट नहीं मिल सके. ऐसा साल 2010, 2014 और 2015 में हुआ. सभी गेंदबाजों की इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने की हसरत दम तोड़ गई थी.

VIDEO : लाइव मैच में पाकिस्‍तान ने किया कुछ ऐसा, अंपायर्स को रोकना पड़ गया खेल, दुनियाभर में हो गई किरकिरी

वैसे, आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है. उन्होंने लीग में कुल 183 विकेट लिए हैं. हालांकि, वह भी एक पारी में पांच विकेट हासिल करने का कारनामा अपने आईपीएल करियर में कभी नहीं कर सके. ड्वेन ब्रावो एक पारी में चार विकेट दो बार जरूर लिए हैं.

Tags: IPL 2023, Mark Wood

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *