[ad_1]
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से 2 वनडे में मिली हार
3 मई को खेला जाएगा तीसरा मुकाबला
नई दिल्ली. डेरिल मिचेल के शानदार शतकों के बावजूद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से दो वनडे मैचों में हार मिली. 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 3 मई को खेला जाएगा. कीवी टीम के कई अहम खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं. इनमें डेवोन कॉन्वे भी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर कॉन्वे ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की. 8 रन से शतक से चूके कीवी बैटर ने इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के एक रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया.
डेवोन कॉन्वे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों में करीब 177 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए. उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ा. यानी कॉन्वे ने 17 गेंदों में 70 ठोके. हालांकि, मैच में उनकी टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
एक करोड़ रुपये में चेन्नई में शामिल हुए डेवोन कॉन्वे आईपीएल के मौजूदा सीजन के 9 मैचों में 414 रन बना चुके हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. लीग के बीते सीजन में कीवी बैटर ने 7 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे.
पाकिस्तान के कप्तान रह गए पीछे
डेवोन कॉन्वे ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ दिया है. कीवी बैटर ने 144वीं पारी में 5 हजार रनों के मुकाम को पार किया. वहीं, बाबर आजम ने इस उपलब्धि को पाने के लिए 145 पारी खेली थीं. इस लिस्ट में टॉप पर हैं यूनिवर्स बॉस. क्रिस गेल ने 132 पारी में ही 5 हजार रन कूट डाले थे.
बता दें कि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया था. बीते शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भी कीवी टीम को 7 विकेट से शिकस्त मिली. टॉप आर्डर बैटर डेरिल मिचेल ने पहले वनडे में 113 और दूसरे में 129 रन की शानदार पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Devon Conway, IPL 2023, PAK vs NZ
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 12:59 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply