Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
36वें जन्मदिन पर मुशफिकुर रहीम ने रच दिया इतिहास
जयसूर्या के बाद यह कारनामा करने वाले बने दुसरे खिलाड़ी
नई दिल्ली. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नौ मई को चेम्सफोर्ड में खेला गया. हालांकि बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका और बिना किसी परिणाम के रद्द हुआ. मैच के दौरान बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंद में 61 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की.
दरअसल, मुशफिकुर रहीम ने नौ मई को अपना 36वां जन्मदिन भी मनाया. जन्मदिन के शुभअवसर पर वनडे प्रारूप में सबसे उम्रदराज बैटर के तौर पर 50 प्लस की पारी खेलने वाले दुसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का नाम आता है. उन्होंने अपने 39वें जन्मदिन की अवसर पर बांग्लादेश के खिलाफ 130 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- विनय कुमार की पत्नी ऋचा सिंह हैं बेहद हॉट एंड ग्लैमरस, खूबसूरती ऐसी की हर कोई दीवाना बन जाए
विश्व के वो 5 उम्रदराज बैटर जिन्होंने बर्थडे के दिन वनडे में बनाए 50+रन:
39 साल – सनथ जयसूर्या – 130 रन – बनाम बांग्लादेश – 2008
36 साल – मुशफिकुर रहीम – 61 रन – बनाम आयरलैंड – 2023
35 साल – ब्रायन लारा – 57 रन – बनाम इंग्लैंड – 2004
35 साल – कार्ल हूपर – 72 रन – बनाम श्रीलंका – 2001
35 साल – रॉबर्ट वेंस – 96 रन – बनाम श्रीलंका – 1998
मुशफिकुर रहीम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
मुशफिकुर रहीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए अबतक कुल 433 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 480 पारियों में 14104 रन निकले हैं. रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में 85 मैच खेलते ही 157 पारियों में 38.18 की औसत से 5498, वनडे में 246 मैच खेलते हुए 230 पारियों में 36.82 की औसत से 7106 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 102 मैच खेलते हुए 93 पारियों में 19.23 की औसत से 1500 रन बनाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, Brian Lara, Mushfiqur Rahim
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 16:04 IST
[ad_2]
Source link