Home » Cricket » 400 के करीब था बैटर, साउथ अफ्रीका ने चली ऐसी चाल, बच गया ब्रायन लारा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

400 के करीब था बैटर, साउथ अफ्रीका ने चली ऐसी चाल, बच गया ब्रायन लारा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

[ad_1]

हाइलाइट्स

ब्रायन लारा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच में बनाए थे 400 रन
19 साल बाद भी लारा के नाम दर्ज है टेस्‍ट की सर्वोच्‍च पारी

नई दिल्‍ली. वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बैटर ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों पर नाबाद 400 रनों की लाजवाब पारी खेली. टेस्‍ट फॉर्मेट में किसी भी बैटर का आज भी यह सर्वोच्च स्कोर है. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुलासा किया कि कैसे उनकी टीम ने लारा के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को बनाए रखने में उनकी मदद की. आईपीएल 2023 में ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं, जबकि डेल स्‍टेन बॉलिंग कोच.

डेल स्टेन ने कहा कि श्रीलंका के कप्‍तान महेला जयवर्धने जुलाई 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ब्रायन लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थे, लेकिन उनकी टीम ने ऐसा नहीं होने दिया. डेल स्‍टेन ने बताया कि कोलंबो में श्रीलंका की पहली पारी में 2 विकेट जल्‍दी गिरने के बाद कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने क्रीज पर खूटा गाड़ दिया.

IPL में रहा अनसोल्‍ड, पाकिस्‍तान के गेंदबाजों पर ढाया कहर, खूंखार बैटर ने 3 दिन में ठोक दिए 2 शतक

कड़ी धूप में ढाई दिन तक फील्डिंग करने के बाद भी हमें विकेट हासिल नहीं हुआ था. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 624 रन की पार्टनरशिप कर डाली. डेल स्‍टेन ने कहा, मैच के तीसरे दिन हमारी पूरी टीम टी ब्रेक पर जमा हुई. उस टूर पर एशवेल प्रिंस हमारे कप्‍तान थे.

जीत या ड्रा नहीं, रिकॉर्ड बचाना था मकसद
डेल स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के यूट्यूब चैनल पर कहा, उस वक्‍त महेला जयवर्धने शायद 370 रन पर बैटिंग कर रहे थे. टीम मीटिंग के दौरान हमने मैच ड्रा करने या जीतने पर चर्चा नहीं की. हमारा मकसद महेला को ब्रायन लारा के रिकॉर्ड तक पहुंचने से रोकना था.

रोहित शर्मा महीनों तक रोए, महिला खिलाड़ी ने 12 साल बाद खोला राज, टीम इंडिया से मिला था धोखा!

डेल स्‍टेन ने कहा, ब्रेक के बाद आंद्रे नेल हमारे गेंदबाज थे. इस मैच में अधिकांश समय मैं मिड-ऑफ पर फील्डिंग करते हुए सबकुछ होते देख रहा था. आंद्रे नेल ने एक शॉर्ट गेंद डाली. मैंने स्‍कवायर लेग की तरफ देखा, क्‍योंकि ऐसी गेंदों को श्रीलंका के कप्‍तान उसी तरफ हिट कर रहे थे. आश्‍चर्यजनक तौर पर गेंद टखने की ऊंचाई से अधिक नहीं गई और महेला जयवर्धने का स्‍टंप उखड़ गया. वह 374 रन पर पवेलियन लौट गए. डेल स्‍टेन ने कहा, उस वक्‍त तक मैं ब्रायन लारा से मिला नहीं था. साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर ने बताया, कुछ दिनों पहले जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद की बस में लारा से मिला तो मैंने उनसे कहा, आपका स्वागत है. साउथ अफ्रीका की वजह से ही आपका रिकॉर्ड अब तक कायम है.

Tags: Brian Lara, Dale steyn, IPL 2023, SRH

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*