[ad_1]
हाइलाइट्स
WTC में भारत को इस गेंदबाज से रहना होगा सावधान
टेस्ट करियर में ले चुका है 4 बार 10 विकेट
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो चुका है. दोनों टीमें इंग्लैड के ओवल मैदान पर टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. हाल में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा. गावस्कर ट्रॉफी में कौन सी टीम किसपर हावी होगी? यह तो फाइनल में ही पता चल पाएगा. लेकिन,भारतीय टीम को एक आस्ट्रेलिया के एक खतरनाक गेंदबाज से सावधान रहना होगा.
हम बात कर रहे स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन के बारे में. उन्होंने भारत के बल्लेबाजों को टेस्ट मैच में खूब परेशान किया है. हाल में ही उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 22 विकेट झटके. यही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया के लिए गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने. नाथन लायन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 116 विकेट लेकर सबसे टॉप पर हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने तीसरे टेस्ट में 10 विकेट झटके थे.
कितना कमाते हैं The Undertaker? 16 कारों का है कलेक्शन, कमाई के मामले में खली भी पीछे
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लायन 2 बार 10 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वह कुल 9 बार 5 विकेट भी ले चुके हैं. यह आंकड़े बेहद शानदार हैं. भारतीय बल्लेबाजों को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी. उन्होंने साल 2023 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.
करियर में 4 बार ले चुके हैं 10 विकेट
नाथन लायन ने अब तक 119 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 482 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकोनॉमी इस दौरान 2.92 की रही है. 119 टेस्ट मैचों में वह 4 बार 10 विकेट ले चुके हैं और 23 बार 5 विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, Nathan Lyon, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 10:52 IST
[ad_2]
Source link