Cricket World Cup News
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की गिनती देश के कलात्मक बल्लेबाजों की जाती थी. कलाइयों के जादूगर अजहर इतने बेहतरीन अंदाज में बाउंड्री लगाते थे कि विपक्षी गेंदबाज और फील्डर भी अवाक रह जाते थे. अजहर बल्लेबाजी करते समय कलाइयों का ऐसा इस्तेमाल करते थे कि ऑफ साइड की गेंद को ऑन साइड में भी खेल पाते थे. इस खेलकौशल के कारण उनके लिए फील्ड सेट करना विपक्षी कप्तान के लिए मुसीबत से कम नहीं होता था. वैसे अपने करीब 16 वर्ष के क्रिकेट करियर के दौरान अजहर 99 के साथ-साथ 199 के फेर भी फंसे.
99 के फेर में फंसना क्रिकेट की भाषा में आमतौर पर तब कहा जाता है जब बल्लेबाज 99 रन बनाए लेकिन आउट होने या नाबाद रहने के चलते एक रन के अंतर से शतक से वंचित रह जाए. हालांकि अजहर का ’99 का फेर’ इससे कुछ अलग है. गौरतलब है कि 1984 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले अजहरुद्दीन ने अपने करियर के शुरुआती तीनों टेस्ट में शतक जमाए. उनका यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.
99 टेस्ट पर रुक गया था सफर
अजहर ने 99 टेस्ट मैच खेले लेकिन इस मैच में शतक लगाने के बावजूद दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से उनका टेस्ट का सफर इसी मैच में रुक गया. टेस्ट मैच में ’99 के फेर’ में इस तरह उलझने के पीछे का कारण यह था कि मैच फिक्सिंग कांड में अजहर का नाम आ गया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन पर लाइफ बैन लगा दिया. ऐसे में अजहर का टेस्ट कैरियर 99 पर ही अटककर रह गया.
12 वर्ष की कानूनी लड़ाई के बाद हटा लाइफ बैन
हालांकि बाद में बरसों तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अजहर मैच फिक्सिंग के आरोप से बेदाग निकले. वर्ष 2012 में जब उन्हें इस मामले में जीत मिली तब तक वे 49 वर्ष के हो चुके थे.अजहर पर लगा लाइफ बैन हटा दिया गया, लेकिन तब तक वक्त हाथों से फिसल चुका था. ऐसे में अजहर का करियर 99 पर ही रुका रह गया.अजहर ने भारत के लिए खेले 99 टेस्ट मैचों में 45 की औसत से 6125 रन बनाए, इसमें 22 शतक शामिल रहे. इसके साथ ही अजहर ने भारत के लिए 334 वनडे मैच खेले और सात शतकों की मदद से 36.92 की औसत के साथ 9378 रन बनाए.
श्रीलंका के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे
अब बात 199 के फेर की. अपने टेस्ट करियर के दौरान अजहर 199 रन पर भी आउट हो चुके हैं और एक रन के अंतर से दोहरा शतक चूक गए थेइसके बाद अजहर इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी दोहरा शतक नहीं बना पाए और यह 199 रन ही उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. 17 से 22 दिसंबर 1986 तक खेले गए इस टेस्ट में अजहर ने 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 199 रन बनाए थे और वे तेज गेंदबाज रवि रत्नायके की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Azhar, Cricket, Mohammad azharuddin
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 14:45 IST
[ad_2]
Source link