Amit Mishra breaks lasith malinga record

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमित मिश्रा ने आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट चटकाए
मिला ने सुयश प्रभुदेशाई को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली. अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) की फिरकी का जादू आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सिर चढ़कर बोल रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे मिश्रा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में अपने नाम बड़ी उपब्धि दर्ज की. मिश्रा ने आरसीबी के बैटर सुयश प्रभुदेशाई को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराकर मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया. मिश्रा के निशाने पर अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का रिकॉर्ड है. चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं.

लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में आरसीबी की पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिश्रा ने सुयश भुदेशाई को पवेलियन भेज दिया. 40 वर्षीय अमित मिश्रा की आईपीएल में यह 171वीं विकेट है. इसके साथ मिश्रा ने लसिथ मलिंगा, पीयूष चावला और आर अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने एक समान 170 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में अमित मिश्रा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जबकि दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल विराजमान हैं. ब्रावो के नाम 183 आईपीएल विकेट दर्ज हैं जबकि चहल अभी तक 178 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:टेंट में रात गुजारने से लेकर वानखेड़े में गदर मचाने तक… यशस्वी जायसवाल कितनी संपत्ति के हैं मालिक? जानिए सबकुछ

यशस्वी जायसवाल से लेकर शिखर धवन तक, टीम की हार में चमके 5 खिलाड़ी, मिला खास सम्मान

स्पिनर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे मिश्रा
आईपीएल में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मिश्रा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे पहले चहल हैं. अमित मिश्रा 2 साल बाद आईपीएल में खेल रहे हैं. इससे पहले वह साल 2021 में खेले थे. मिश्रा ने आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट चटकाए. उन्होंने अपना दूसरा शिकार आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी को बनाया. डुप्लेसी को मिश्रा ने 44 के निजी स्कोर पर क्रुणाल पंड्या के हाथों लपकवाया.

केएल राहुल हुए चोटिल
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स को उस समय तगड़ा झटका लगा जब कप्तान केएल राहुल को मैच की शुरुआत में ही चोटिल होकर ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा. राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए जिसके बाद वह फिजियो के सहारे मैदान से बाहर गए.

Tags: Amit mishra, Dwayne Bravo, IPL 2023, Lasith malinga, Piyush Chawla

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *