[ad_1]
नई दिल्ली. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 में अपना दबदबा बनाए हुए है. गुजरात टाइटन्स 8 मैचों में 12 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. टीम के हेड कोच आशीष नेहरा पिछले साल अपनी शुरुआत के बाद से टीम की सफलता के श्रेय के हकदार हैं. गुजरात टाइटन्स ने हाल ही में आशीष नेहरा के 44वें जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे का मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें जूनियर नेहरा आरुष अपने पापा आशीष नेहरा की नकल उतारते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काफी फनी है और फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है.
गुजरात टाइटन्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आशीष नेहरा का बेटा आरुष बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर अपने पिता की मिमिक्री करते हैं. आरुष बताते हैं कि उनके पिता मैच वाले दिन कैसे व्यवहार करते हैं. वीडियो की शुरुआत में एंकर कहती है कि हे आरुष, मैं जानना चाहती हूं कि तुम्हारे डैड मैच के दिन क्या करते हैं?”
विराट-गंभीर झगड़े की असली जड़ हैं सिराज और नवीन? VIDEO आया सामने, ऐसे हुई शुरुआत
इस पर आरुष कहते हैं कि रिवर्स कैप चाहिए, लेकिन कोई बात नहीं. बता दें कि रिवर्स कैप आशीष नेहरा की पहचान रही है. इसके बाद आरुष अपने पिता के तौर-तरीकों की नकल करना शुरू करते हैं, जिसमें उनकी पीठ के पीछे अपनी बाहों को मोड़ना और एक फास्ट बॉल लेंथ बॉल करने को कहते हैं. क्लिप के अंत में आरुष ने कहा, “जैसा वह करते हैं, बिल्कुल वैसा ही किया.” सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा के बेटे का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
True reflection of Nehra ji ft. Nehra Junior
♂️ ♀️ if you agree! #HappyBirthday | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/v3O0btYqWU
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashish nehra, Gujarat Titans, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 16:07 IST
[ad_2]
Source link