Asia Cup 2023 | न भारत, न पाकिस्तान… ‘इस’ देश में हो एशिया कप 2023 का आयोजन : शोएब अख्तर


shoaib-akhtar-names-pakistans-replacement-as-asia-cup-hosts-wants-nothing-but-ind-vs-pak-finals-at-world-cup-2023

मुंबई: ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस साल एशिया कप की मेजबानी का मौका पाकिस्तान (Pakistan) को मिला है। लेकिन, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इस वजह से एशिया कप की मेजबानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। इसी बीच शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एशिया कप को लेकर अपनी राय दी है।  

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस समय दोहा में लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। वह एशिया लायंस की टीम की ओर से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इस बीच उन्हें एशिया कप के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि एशिया कप पाकिस्तान में हो, यदि ऐसा नहीं हो पा रहा तो यकीनन श्रीलंका को इसकी मेजबानी मिलनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें

शोएब ने (Shoaib Akhtar) अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुंचे, यही नहीं दोनों टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल भी होना चाहिए। वर्ल्ड स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर यह कमाल हो जाएगा।’

मालूम हो कि, एशिया कप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। यह मैच श्रीलंका ने 23 रनों से जीतकर एशिया कप 2022 का ख़िताब अपने नाम किया था। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *